करणवीर बोहरा के होश हुए फाख्ता, जब एयरपोर्ट पर हाथ से मास्क ले उड़ा डॉगी…देखें वीडियो

करणवीर बोहरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में करण के हाथ में एक मास्क होता है और अचानक एक कुत्ता आ कर उनका मास्क छिनकर ले जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
करणवीर बोहरा का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

टीवी के मशहूर एक्टर करणवीर बोहरा अपनी जबरदस्त एक्टिंग से पहचाने जाते हैं. सीरियल 'सौभाग्यवती भवः' में अपने शानदार अभिनय से उन्होंने लोगों का खूब दिल जीता है. फिलहाल उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो अपनी फैमली के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं. वीडियो में वो एयरपोर्ट से अपनी कार की तरफ जा रहे थे और अचानक एक कुत्ता आकर उनके हाथ से उनका मास्क छिनकर ले जाता है. जिसे देख सबके होश उड़ जाते हैं. उनका ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

यूं हुए करणवीर बोहरा के होश गुम

दअरसल करणवीर बोहरा अपनी फैमली के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए थे. ये वीडियो उसी समय का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, करण के हाथ में एक मास्क है और अचानक पीछे एक कुत्ता आकर उनके हाथ से मास्क लेकर चला जाता है. जिसे देख करण जोर से चिल्लाते है अरे कुत्ता मेरा मास्क ले गया. जिसके बाद करण कहते हैं, अच्छा हुआ मेरे पैसा दूसरा मास्क है. उनकया ये वीडियो इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है.

टीवी के सुपरस्टार हैं करणवीर बोहरा

बता दें, करणवीर बोहरा ने सीरियल 'जस्ट मोहब्बत' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने 'शरारत', 'क्योंकि सास भी कभी  बहू थी', 'कसौटी जिंदगी की', 'एक से बढ़कर एक', 'पिया के घर जाना है', 'कुबूल है', 'सौभाग्यवती भवः' और 'नागिन' जैसे कई बड़े सीरियल्स में काम किया है. इसके अलावा करणवीर बोहरा 'नच बलिए', 'बिग बॉस', 'खतरा खतरा खतरा' और 'खतरों के खिलाड़ी' जैसे रियलिटी शो में भी नजर आ चुके हैं. अब करणवीर जल्द ही राज आशू द्वारा निर्देशित हॉरर-कॉमेडी पातालपानी में जरीन खान के साथ नजर आएंगे. 

Featured Video Of The Day
Sambhal Mandir News: 46 साल बाद खुला कार्तिकेश्वर मंदिर, सामने आएगा इतिहास! | NDTV India