तेजस्वी के घर पहुंचे करण कुंद्रा के पेरेंट्स, फैंस बोले- लगता है ‘रोका कर लिया’...video

हाल ही में करण कुंद्रा अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश से उनके आवास पर मिलने गए, एक्टर के  पेरेन्ट्स भी उनके साथ थे. करण फैमिली को 'नागिन 6' एक्ट्रेस के घर के बाहर देखा गया. इस दौरान करण के माता पिता ने शटरबग्स के लिए पोज भी दिया.  

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
तेजस्वी के घर पहुंचे करण के माता -पिता
नई दिल्ली:

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा टेलीविजन के मशहूर कपल बन गए हैं. दोनों आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. दोनों को बिग बॉस 15 में घर के अंदर प्यार हो गया, जहां वे कंटेस्टेंट के रूप में शामिल हुए थे. शो के बाद कपल को अक्सर साथ समय बिताते देखा जा रहा है. दोनों साथ में अट्रैक्टिव फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. इतना ही नहीं, तेजस्वी और करण ने हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो ‘रूला देती है' में साथ काम किया. गोवा में शूट किए गए वीडियो में प्यार और दिल टूटने की कहानी दिखाया गया है. 

हाल ही में करण कुंद्रा अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश से उनके आवास पर मिलने गए, एक्टर के  पेरेन्ट्स भी उनके साथ थे. करण फैमिली को 'नागिन 6' एक्ट्रेस के घर के बाहर देखा गया. इस दौरान करण के माता पिता ने शटरबग्स के लिए पोज भी दिया.  

Advertisement

हाल ही में पिंकविला के साथ बात करते हुए तेजस्वी ने बताया कि उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा उनकी मां हैं. उन्होंने कहा, "मैं वास्तव में महसूस करती हूं कि उन्होंने एक चुनौतीपूर्ण जीवन जिया है. हमारे पास मेरे पिताजी नहीं थे, क्योंकि वह सऊदी में काम करते थे. वह इतने वर्षों तक मेरे पिता के बिना जीवित रहीं और मेरा और मेरे छोटे भाई की देखभाल की. हम दोनों ने अपनी इंजीनियरिंग पूरी की है. मैं कुछ ऐसा बनना चाहती हूं जो मेरी मां मेरे लिए रही है.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: AAP कार्यकर्ताओं पर हमलों को लेकर Arvind Kejriwal की मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी