'इश्क में घायल' की चल रही थी प्रेस कॉन्फ्रेंस, तभी आई अजान की आवाज तो करण कुंद्रा ने किया कुछ ऐसा, हैरान रह गए सभी

करण कुंद्रा नया शो 'इश्क में घायल' लेकर आए हैं. इस सुपरनेचुरल शो में उनका अनदेखा अंदाज देखने को मिलेगा. लेकिन इसकी प्रेस कॉन्फ्रेंस के समय कुछ खास हुआ. जानें क्या है वह.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
करण कुंद्रा का वीडियो देख आप भी करेंगे उनकी तारीफ

करण कुंद्रा एक टैलेंटेड एक्टर हैं और जब भी वह कुछ करते हैं तो उनके फैन्स को खूब पसंद भी आता है. करण अब 'इश्क में घायल' नामक सुपरनेचुरल शो लेकर आने वाले हैं. एक्टर ने हाल ही में इस शो को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि अब फैन्स एक्टर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. हुआ यूं कि जब प्रेस कॉन्फ्रेंस चल रही थी तो उस समय पीछे से अजान की आवाज आई. जिसे सुनकर करण कुंद्रा चुप हो गए और बाकी लोगों से भी ऐसा करने के लिए कहा. इसके बाद से उनकी जमकर तारीफ हो रही है. वहां मौजूद लोगों ने भी उनका जमकर तारीफ की. 

शो 'इश्क में घायल' में गशमीर महाजनी और रीम शेख उनके साथ स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए दिखाई देंगे. इस महीने की शुरुआत में जारी किए गए शो के प्रोमो से पता चलता है कि करण वीर नाम के एक वेयरवुल्फ की भूमिका निभाएंगे. वह शो की शूटिंग कर रहे हैं. 

Advertisement

बता दें कि करण कुंद्रा बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुके हैं और तेजस्वी प्रकाश के साथ उनकी दोस्ती को खूब पसंद भी किया गया था. बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद भी तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की दोस्ती कायम है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी