BB 15: 'तेजरान' के रिश्ते को मिली हरी झंडी तो सलमान ने खींची करण की टांग, GF के पेरेंट्स से पूछ ली यह बात

'बिग बॉस 15' के लेटेस्ट प्रोमो में हम देख सकते हैं कि सलमान खान ने करण कुंद्रा को तेजस्वी के पेरेंट्स से मिलवाया. इस दौरान सलमान खान करण कुंद्रा की टांग खींचते हुए नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
तेजरान के रिश्ते को मिली हरी झंडी
नई दिल्ली:

बिग बॉस के घर से कई जोड़ियां बन कर निकली हैं. ऐसे में  बिग बॉस 15 के घर पर बनी एक और प्यारी सी जोड़ी को घरवालों की मंजूरी मिल गई है. हम बात कर रहे हैं तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के क्यूट से कपल की. काफी लंबे समय से करण कुंद्रा तेजस्वी प्रकाश के मम्मी पापा से मिलना चाहते थे, लेकिन उनकी ये विश पूरी नहीं हो पा रही थी. आखिरकार वीकेंड का वार में करण की ये विश पूरी भी हुई और उनके रिलेशनशिप को ग्रीन सिग्नल भी मिल गया. हाल ही में रिलीज हुए शो के प्रोमो में बॉलीवुड के भाईजान और बिग बॉस 15 के होस्ट सलमान खान ने तेजस्वी और करण के लिए मैचमेकर का काम करते हुए नजर आए.

बिग बॉस 15 के लेटेस्ट प्रोमो में हम देख सकते हैं कि सलमान खान ने करण कुंद्रा को तेजस्वी के पेरेंट्स से मिलवाया. इस दौरान सलमान खान करण कुंद्रा की टांग खींचते हुए भी नजर आए. सलमान ने करण से मराठी सीखने की वजह जानी जिसका जवाब देते हुए करण ने कहा, 'यही आगे जाने का रास्ता है'. इस पूरी बातचीत के दौरान तेजस्वी के माता-पिता के चेहरे की स्माइल बता रही थी कि वे  करण कुंद्रा से मिलकर काफी खुश हैं. तेजस्वी के पेरेंट्स ने कहा कि जिस तरह करण और तेजस्वी एक दूसरे के साथ हर वक्त खड़े रहते हैं और जिस तरह से दोनों शो में आगे बढ़ रहे हैं ये उन्हें काफी पसंद आ रहा है. 

Advertisement

वीडियो में देख सकते हैं कि सबसे पहले सलमान ने तेजस्वी के माता-पिता से मराठी में बातचीत करते हुए पूछा कि, 'क्या उन्हें जवाई यानि करण पसंद है'. जिसका जवाब देते हुए तेजस्वी के माता पिता ने सलमान से कहा कि, 'हां उन्हें करण पसंद है'. इससे पहले शो में करण के मम्मी पापा ने तेजस्वी को पसंद करते हुए उन्हें 'फैमिली का दिल' बताया था. कुल मिलाकर वीकेंड का वार का यह एपिसोड बड़ा मजेदार रहा था.

Advertisement

ये भी देखें: तमिल सिनेमा के लिए अच्छी खबर, फिल्म 'जय भीम' का एक दृश्य 'ऑस्कर' के यूट्यूब चैनल पर आया

Featured Video Of The Day
US Elections 2024: Trump और Harris के भविष्य का फैसला मतपेटियों में बंद होना शुरू