करण जौहर ने जमकर की राखी सावंत तारीफ बोले- सबसे ईमानदार सेलिब्रिटी...

वहीं शो के होस्ट करण जोहर भी बहुत से दिलचस्प किस्से साझा करने नजर आए. हाल में शेयर हुई शो की एक क्लिप में करण जौहर, राखी सावंत के बारे में बातें करते दिखाई दे रहे हैं. राखी को लेकर करण ने जो कुछ कहा हैं, उसे लेकर अब हर तरफ चर्चा हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
करण जौहर ने राखी सावंत को बताया सबसे ईमानदार सेलिब्रिटी
नई दिल्ली:

निर्माता निर्देशक करण जौहर का बहुचर्चित शो कॉफी विद करण अपने नए सीजन के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है. इस सीजन में करण के पहले मेहमान रणवीर सिंह और आलिया भट्ट हैं, दोनों सितारों ने शो पर अपने निजी जीवन को लेकर कई सारे खुलासे किए. वहीं शो के होस्ट करण जौहर भी बहुत से दिलचस्प किस्से साझा करने नजर आए. हाल में शेयर हुई शो की एक क्लिप में करण जौहर, राखी सावंत के बारे में बातें करते दिखाई दे रहे हैं. राखी को लेकर करण ने जो कुछ कहा हैं, उसे लेकर अब हर तरफ चर्चा हो रही है.
 

'हर कोई करता था राखी की चर्चा'

बॉलीवुड मीडिया लव के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर हुए वीडियो में कॉफी विद करण सीजन 7 शो की एक झलक साझा की गई है, जिसमें करण, राखी सावंत पर बातें कर रहे हैं. करण, राखी सावंत की एक पुरानी तस्वीर दिखाते हुए कह रहे हैं, 'एक वक्त था जब हर कोई उनके (राखी सावंत) बारे में बात कर रहा था, वह स्पष्टवादी थी और वह पहली ईमानदार सेलिब्रिटी थी. लोग मुझसे पूछते थे- 'क्या आप उन्हें मजाक करने के लिए बुला रहे हैं और मैंने कहा था नहीं, मुझे उनके दिमाग में बहुत दिलचस्पी है और अभी भी है.'

Advertisement

करण को याद आई राखी की ये फेमस लाइन
करण ने आगे कहा कि 'मुझे उनकी फेमस लाइन हमेशा याद रहती है, उन्होंने कहा था 'जो भगवान नहीं देता है जो डॉक्टर दे देता है'. मुझे लगता है कि उसके बाद सभी ने राखी सावंत को बहुत गंभीरता से लिया है और हर कोई अपने पड़ोसी डॉक्टर के पास पहुंच गया'. बता दें कि सालों पहले राखी सावंत, कॉफी विद करण शो में आई थीं. उस वक्त भी करण ने राखी के बिंदास अंदाज और खुल कर बात करने के तरीके की तारीफ की थी.
 

Advertisement

VIDEO: पNDTV से करण जौहर ने कहा, नेपोटिज्म के लिए अभी भी उठाए जाते हैं मेरे ऊपर सवाल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: 'गैर-Muslim का हस्तक्षेप नहीं' राज्यसभा में वक्फ बिल पेश करते हुए बोले Rijiju