करण जौहर ने माधुरी दीक्षित के साथ किया डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक करण जौहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर अपने फैंस से जुड़े रहने लिए अपनी खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
करण जौहर ने माधुरी दीक्षित के साथ किया डांस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक करण जौहर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर अपने फैंस से जुड़े रहने लिए अपनी खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. करण जौहर अब अपने एक थ्रोबैक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अभिनेता आयुष्मान खुराना, नोरा फतेही और माधुरी दीक्षित नजर आ रहे हैं. वीडियो में करण जौहर इन सभी सितारों के साथ काफी मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. 

करण जौहर का यह थ्रोबैक वीडियो उनके डांस रियलिटी शो झलक दिखलाजा 10 के सेट का है. वीडियो में करण जौहर आयुष्मान खुराना, नोरा फतेही और माधुरी दीक्षित के साथ काफी मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा वीडियो में वह माधुरी दीक्षित के साथ मजाक करते दिखाई दे रहे हैं. करण जौहर वीडियो में अभिनेत्री को बड़े-बड़े सन ग्लासेस पहनाते नजर आ रहे हैं. साथ ही वह माधुरी दीक्षित के साथ डांस भी कर रहे हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए करण जौहर ने कैप्शन में लिखा, 'थ्रोबैक के लिए कभी भी देर नहीं होता है.' सोशल मीडिया पर करण जौहर और अन्य फिल्मी सितारों को वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उनके फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को पसंद कर रहे हैं.  साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बात करें आयुष्मान खुराना की तो वह हाल  ही में एन एक्शन हीरो में नजर आए हैं. उनकी यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. 

Featured Video Of The Day
China-Pakistan Relations: Pakistan बढ़ा रहा रही अपनी शक्तियां, China से खरीदेगा 40 Fighter Jets