Kapil Sharma ने शेयर की बेटे त्रिशान की पहली तस्वीर, फैन्स दे रहे खूब रिएक्शन...देखें Photos 

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने बेटे त्रिशान की पहली फोटो फैन्स के साथ शेयर की है. फैन्स उनके बेटे की इस फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने शेयर की बेटे त्रिशान की फोटो 
नई दिल्ली:

टीवी जगत के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. उनकी कॉमेडी का स्टाइल फैन्स को कफी पसंद आता है. कपिल शर्मा फरवरी में दूसरी बार पिता बने थे. 1 फरवरी को उन्होंने और गिन्नी चतरथ ने क्यूट से बेटे 'त्रिशान' को जन्म दिया था. जिसके चलते वो काफी समय से छुट्टी पर थे. काफी समय से फैन्स उनके बेटे की तस्वीर देखने का इंतजार कर रहे थे. आखिरकार उन्होंने फादर्स डे के मौके पर अपने बेटे त्रिशान की पहली तस्वीर फैन्स के साथ शेयर कर ही दी. फैन्स उनके बेटे की तस्वीर देख खूब तारीफ कर रहे हैं. 

कपिल शर्मा ने यह तस्वीर अकाउंट पर शेयर की है. इस तस्वीर में वो अपनी बेटी अनायरा और बेटे त्रिशान के साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में उन्होंने अपने दोनों बच्चों को अपनी गोद में लिया हुआ है. उन्होंने यह तस्वीर फादर्स डे के खास मौके पर फैन्स के साथ शेयर की है. इस प्यारी सी तस्वीर में उनके बच्चें काफी क्यूट लग रहे हैं. कपिल शर्मा ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में  लिखा है 'पब्लिक की मांग पर अनायरा और त्रिशान पहली बार एक साथ. हैप्पी फादर्स डे'. उनकी इस प्यारी से तस्वीर को फैन्स खूब पसंद दे रहे हैं. साथ ही कमेंट कर उनके बेटे की खूब तारीफ भी कर रहे हैं. 

कपिल की इस तस्वीर पर फैन्स के साथ कई सेलेब्स भी कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं. उनकी इस तस्वीर को 1.4 मिलियन लाइक और 7 हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं. बता दें कि, कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' अचानक से बंद हो जाने की खबरों से फैन्स को काफी झटका लगा था. हालांकि इस अफवाहों को कपिल ने इंस्टाग्राम पर फैन्स से बातचीत भी की थी. कपिल ने फैन्स को बताया कि उन्होंने बेटे के जन्म के लिए छुट्टी ली है और जल्द ही वो नए सीजन के साथ टीवी लौटेंगे.  
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में कैसे लगी आग? चश्मदीद ने बताया आंखों देखा हाल