"हीरोइन के साथ क्यों नहीं आते, कोई है क्या जो नहीं चाहता": कपिल शर्मा ने की विक्की कौशल की खिंचाई

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में इस बार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) पहुंचे थे. जहां उन्होंने खूब मस्ती की.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
द कपिल शर्मा शो का प्रोमो वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) को खूब पसंद किया जाता है और बॉलीवुड सेलेब्स के बीच यह सबसे मशहूर शो है. हर हफ्ते इस शो में सितारे अपने आगामी प्रोजेक्ट्स के प्रमोशन के लिए आते हैं. अब इस बार बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी फिल्म 'सरदार उधम' के प्रमोशन के लिए पहुंचे. उनके साथ शूजित सरकार ने भी शो में हिस्सा लिया. कपिल शर्मा ने शो के दौरान विक्की कौशल के साथ जमकर मस्ती की. शो का प्रोमो वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने शो के दौरान विक्की कौशल (Vicky Kaushal) से पूछते हैं, "पिछली फिल्म के प्रमोशन के दौरान भी आप हीरोइन के साथ नहीं आए थे और इस बार भी नहीं आए. कोई है क्या जो आपको हीरोइन के साथ आने से मना करता है." कपिल शर्मा की इस बात को सुन विक्की कौशल सहित शो में मौजूद सभी लोग हंसने लग जाते हैं. कपिल शर्मा यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा, "आपको शादी मैटेरियल कहा जाता है. पिछली बार तापसी पन्नी ने ये बात कही थी आप जेब में सिंदूर लेकर घूमते हैं क्या."

Advertisement

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) बाद में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की सारी बातों का जवाब देते हैं. सोशल मीडिया पर शो से जुड़ा यह वीडियो खूब सुर्खियों में हैं. बता दें कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के रिलेशनशिप की खबरें इन दिनों खूब वायरल होती हैं. हालांकि, दोनों ने अभी तक इस पर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है.

Advertisement

इसे भी देखें: स्वरा भास्कर ने NDTV से कहा- 'मैं इंटरनेट पर सबसे ज्यादा नफरत की जाने वाली बॉलीवुड हस्ती'

Featured Video Of The Day
Iftar Party की तरह हिंदू नववर्ष पर दिल्ली विधानसभा में फलाहार के पीछे क्या है?
Topics mentioned in this article