जब पड़ोसियों के घर के बाहर रात में 'जादू-टोना' कर भाग जाते थे कपिल शर्मा, मां ने बताया कॉमेडियन की 'पुड़िया' का राज

कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में हाल ही में अभिनेता अक्षय कुमार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कपिल शर्मा और उनका मां जनक रानी के साथ ढेर सारी बातें की. कपिल शर्मा की मां ने अपने बेटे से जुड़ा एक मजेदार किस्सा अक्षय कुमार को बताया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जब पड़ोसियों के घर के बाहर रात में 'जादू-टोना' कर भाग जाते थे कपिल शर्मा
नई दिल्ली:

कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में हाल ही में अभिनेता अक्षय कुमार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कपिल शर्मा और उनका मां जनक रानी के साथ ढेर सारी बातें की. कपिल शर्मा की मां ने अपने बेटे से जुड़ा एक मजेदार किस्सा अक्षय कुमार को बताया. सोनी टीवी चैनल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर द कपिल शर्मा शो से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो रिलीज किया है. इस वीडियो प्रोमो में कपिल शर्मा की मां और अक्षय कुमार पंजाबी में बात करते दिखाई दे रहे हैं. पंजाबी में वह कॉमेडियन की बचपन की शरारती हरकतों के बारे में बताती हैं. 

वीडियो में जनक रानी से अक्षय कुमार पंजाबी में पूछते हैं कि जब कपिल शर्मा छोटे थे, तो क्या उन्होंने कभी बेटे से मेहमानों का मनोरंजन करने के लिए कहा था ? अक्षय कुमार की इस बात पर जनक रानी कहती हैं कि कपिल शर्मा बचपन में काफी शैतान बच्चे थे। वह रात में पड़ोसियों के घर के सामने एक पुड़िया रख देते थे। लोग अगले दिन उठते थे तो घर के आगे पुड़िया देख हैरान हो जाते और गुस्से करने लगते थे. लोग समझते थे कि पता नहीं कौन जादू-टोना कर पुड़िया रख जाता है.

जनक रानी ने आगे बताया है कि उन्हें पता होता था कि यह काम उनके बेटे ने किया है. वह फिर कपिल शर्मा पर बहुत गुस्सा करती थीं. मां की यह बात सुन कपिल शर्मा और अक्षय कुमार ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं. सोशल मीडिया पर द कपिल शर्मा शो से जुड़ा यह वीडियो प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. शो के दर्शक और कपिल शर्मा के फैंस वीडियो को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Delhi Floods 2025: बादल और नदियों की KILLER कंपनी! | Khabron Ki Khabar Full Episode