कियारा आडवाणी को देख कपिल शर्मा का फिसला दिल, 'पत्नी' से कहा- कियारा आए तो मुझे भैया बोला करो

हाल ही में द कपिल शर्मा शो में बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल, अभिनेत्री कियारा आडवाणी, रेणुका शहाणे और निर्देशक शशांक खेतान पहुंचे. कपिल शर्मा कियारा के साथ यूं फ्लर्ट करते नजर आए.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कियारा आडवाणी को देख कपिल शर्मा का फिसला दिल
नई दिल्ली:

द कपिल शर्मा शो में हर हफ्ते फिल्मी सितारे हिस्सा लेते रहते हैं. शो में पहुंचकर सितारे कपिल शर्मा और उनकी टीम के साथ काफी मस्ती मजाक भी करते रहते हैं. हाल ही में द कपिल शर्मा शो में बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल, अभिनेत्री कियारा आडवाणी, रेणुका शहाणे और निर्देशक शशांक खेतान पहुंचे. शो में पहुंचकर इन सभी ने अपनी फिल्म गोविंदा नाम मेरा का प्रमोशन किया और कपिल शर्मा की टीम के साथ काफी मस्ती-मजाक भी किया है. इस दौरान शो में कियारा आडवाणी को देख कपिल शर्मा का दिल फिसल गया और अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी से भइया पुकारने के लिए बोलने लगते हैं.  

सोनी टीवी चैनल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर द कपिल शर्मा शो से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो रिलीज किया है. इस वीडियो प्रोमो में कपिल शर्मा फिल्म गोविंदा नाम मेरा की स्टारकास्ट के साथ मस्ती-मजाक करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी यानी अभिनेत्री सुमोना चक्रवर्ती कहती हैं, 'शर्मा जी आप तैयार नहीं हुए? क्रिसमस पार्टी के लिए इनविटेशन मिला है. हमें पति-पत्नी के तौर पर कपल बनकर पार्टी में जाना है.'

वहीं शो में कियारा आडवाणी को देख कपिल शर्मा का दिल फिसल जाता है और अपनी पत्नी से कहते हैं, 'तेरे से कितनी बार बोला है, जब शो में कियारा आए तो मुझे भइया-भइया बोला कर.' कपिल शर्मा की यह बात सुनकर शो में मौजूद हर कोई हंसने लगता है. सोशल मीडिया पर द कपिल शर्मा शो से जुड़ा यह वीडियो प्रोमो खूब वायरल हो रहा है. शो के दर्शक और कपिल शर्मा के फैंस वीडियो को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Election Commission On Bihar SIR Controversy: 'PPT बनाकर गलत आंकड़े देना संविधान के विरुद्ध'