कपिल शर्मा के फैन ने कहा 'मैं आपके साथ काम करना चाहता हूं', कॉमेडियन बोले- भाई मैं तो खुद...

ट्विटर पर 'आस्क मी एनीथिंग (Ask Me Anything)' सेशन के दौरान कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने फैंस से बातचीत की है और उनके सवालों के जवाब दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने फैन्स के साथ की मजेदार बातचीत
नई दिल्ली:

मशहूर टीवी सितारे और कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) जिनका लोकप्रिय शो द कपिल शर्मा शो बीते फरवरी में ऑफ एयर हो गया था. बीते मंगलवार की शाम को ट्विटर पर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) आस्क मी एनीथिंग (Ask Me Anything) सेशन में अपने फैंस से बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान एक फैन ने कह दिया कि मैं आपके साथ काम करना चाहता हूं. क्या मुझे एक मौका मिल सकता है? इस पर कपिल शर्मा ने तुरंत जवाब देते हुए कहा कि मैं तो अभी खुद घर बैठा हूं भाई. हालांकि बता दें कि कपिल शर्मा का अगला प्रोजेक्ट नेटफ्लिक्स के साथ आएगा.

फरवरी के दूसरे हफ्ते में द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) का प्रसारण बंद हो गया था. इसकी शुरुआत दिसंबर, 2018 में हुई थी. बताया जा रहा है कि यह शो इसलिए ऑफ एयर हुआ, क्योंकि कपिल (Kapil Sharma Wife) अपने परिवार के साथ कुछ वक्त बिताना चाहते थे. हाल ही में कपिल (Kapil Sharma) ने परिवार में अपने दूसरे बेटे त्रिशान का स्वागत किया है. कुछ दिनों पहले ही कॉमेडियन ने बेटे के नाम का खुलासा ट्विटर पर किया था.

इस सेशन के दौरान जब बीते हफ्ते उनके बर्थडे मनाने के बारे में पूछा गया तो कपिल (Kapil Sharma Twitter) ने ट्वीट करके कहा कि कोविड-19 की वजह से ऐसा कुछ खास प्लान नहीं था. इसी दौरान जब एक फैन ने यह लिखा कि कृपया अपने परिवार की तस्वीर शेयर कीजिए. हम अपने जूनियर कप्पू (त्रिशान) को देखना चाहते हैं, तो इस पर जवाब देते हुए कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने लिखा कि मैं बहुत जल्द इसे पोस्ट करूंगा. कुछ वक्त पहले कृष्णा अभिषेक ने बताया था कि मई में उनका शो वापसी कर रहा है. शो के अलावा कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने नेटफ्लिक्स प्रोजेक्ट की भी घोषणा इस साल की शुरुआत में कर चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
News Of The Week में जानिए Meta के Plan साथ-साथ नए Technology के बारें में
Topics mentioned in this article