स्वतंत्रता दिवस पर कपिल शर्मा ने शेयर किया अनोखा वीडियो, देश भक्ति के गानों पर झूमते नजर आए किन्नर

कपिल शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी इंडिपेंडेंस डे'. वीडियो में कुछ किन्नर खूबसूरत लिबास में झूमते गाते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कपिल शर्मा का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

देश भर में भारत की 75वीं स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) को खूब धूमधाम से मनाया गया. बॉलीवुड के भी कई सितारों ने अपने फैंस को इस दिन की बधाई दी और देश को सलाम किया. लाफ्टर किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने इस मौके पर एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. कपिल ने अपने फैंस को इंडिपेंडेंस डे की शुभकामनाएं देते हुए एक बड़ा ही खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें कुछ किन्नर देश भक्ति गीतों को गाते और नाचते दिख रहे हैं.

कपिल शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी इंडिपेंडेंस डे'. वीडियो में कुछ किन्नर खूबसूरत लिबास में झूमते गाते नजर आ रहे हैं. ये किन्नर देश भक्ति गीत 'दिल दिया है जान भी देंगे, ए वतन तेरे लिए' गाते हुए झूम-झूम कर डांस करते हैं. इस दौरान वह पूरी तरह से देशभक्ति के जज्बे में डूबे नजर आते हैं. इस अनोखे वीडियो पर कई सेलेब्स ने कमेंट करते हुए अपना रिएक्शन दिया है.
 


लाफ्टर क्वीन भारती सिंह ने हार्ट बना कर वीडियो पर कमेंट किया. इसके अलावा बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता, कश्मीरा शाह, हिमांशु सोनी जैसे कई सेलेब्स ने वीडियो पर कमेंट किया. कपिल शर्मा के शेयर किए इस वीडियो पर महज कुछ घंटों में साढ़े तीन लाख से अधिक लाइक्स आ चुके हैं. बता दें कि सभी को हंसाने और गुदगुदाने वाले कपिल शर्मा हाल में अपनी फैमिली के साथ फॉरेन टूर पर गए थे. जहां उन्होंने अपनी पत्नी गिन्नी के साथ कई सारे वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए. वीडियो में कपिल और गिन्नी की क्यूट और जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली. एक वीडियो में कपिल शर्मा को इलेक्ट्रिक स्कूटर राइड करते देखा गया. 

Featured Video Of The Day
CM Yogi Bihar Rally: Shahabuddin के गढ़ Siwan में गरजे योगी | Bharat Ki Baat Batata Hoon