'कहीं तो होगा' की एक्ट्रेस का 20 साल में बदल गया है पूरा लुक, नई फोटो देख लोग बोले- ये सूजल की कशिश है?

20 साल पहले स्टार प्लस पर आया शो कहीं तो होगा बहुत हिट हुआ था. इस शो में आमना शरीफ नजर आई थीं. आमना की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे देख कर लोग हैरान रह गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कहीं तो होगा की कशिश उर्फ आमना शरीफ का बदला लुक
नई दिल्ली:

टीवी के पॉपुलर शो ‘कहीं तो होगा' की ‘कशिश' तो आपको याद ही होगी. कशिश और सूजल की प्रेम कहानी ने दर्शकों के दिलों को छू लिया था. साल 2003 में शुरू हुए इस टीवी सीरियल में कशिश का किरदार एक्ट्रेस आमना शरीफ ने निभाया था. सीरियल में आमना बेहद खूबसूरत नजर आती थी, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि 20 सालों बाद आमना अब पहले से कहीं ज्यादा खूबसूरत और ग्लैमरस दिखती हैं, उनकी ताजा तस्वीरें देख आपके होश उड़ जाएंगे.

16 जुलाई 1982 को एक पारसी परिवार में जन्मीं आमना ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की, फिर उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम्स में काम किया.

Advertisement
Advertisement

साल 2009 में आमना ने बॉलीवुड में एंट्री ली, वह आफताब शिवदासानी के साथ फिल्म आलू चाट में नजर आई थीं. हालांकि फिल्मों में आमना को कोई सफलता नहीं मिली.

Advertisement
Advertisement

आमना टीवी का बड़ा नाम बनीं. सीरियल कहीं तो होगा 2003 से 2007 तक चला और इन चार सालों में वह घर-घर में मशहूर हो गईं. इसके बाद उन्होंने कई और शोज भी किए.

आमना को आखिरी बार वेब सीरीज आधा इश्क में देखा गया था, इस सीरीज में उन्हें मां का रोल निभाया था.

आमना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनकी एक से बढ़कर एक तस्वीरें देखने को मिलती हैं. हाल में आमना समंदर किनारे छुट्टियां मनाने पहुंची थी, यहां से उन्होंने अपनी दिलकश तस्वीरें पोस्ट कर फैंस को खूब इंप्रेस किया.

ये भी देखें: पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"

Featured Video Of The Day
Tihar Jail Hindi Podcast: Murder से Gang तक, Tihar के काले चिट्ठे सुनिए पूर्व जेलर Sunil Gupta से