रात के अंधेरे में सुनसान सड़क पर अपने डांसिंग पार्टनर धमाकेदार डांस करती नजर आईं निया शर्मा, देखते रह जाएंगे वीडियो

टेलीविजन इंडस्ट्री की धांसू डिवा निया शर्मा इन दिनों झलक दिखला जा के मंच पर अपना जलवा दिखा रही हैं. इस बीच वह अपने डांसिंग पार्टनर के साथ मंच पर नहीं बल्कि सड़क पर डांस करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
निया शर्मा ने अपने कोरियोग्राफर के साथ सड़क पर किया जबरदस्त डांस

टेलीविजन सुपरस्टार निया शर्मा इन दिनों अपनी डांसिंग के लिए खूब चर्चा में है. 'नागिन', 'जमाई राजा' जैसे शो में दमदार एक्टिंग करने के बाद निया अब 'झलक दिखला जा' सीजन 10 में नजर आ रही हैं और इस दौरान वह बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस दे रही हैं. लेकिन ये क्या इस बार निया झलक के मंच पर नहीं बल्कि अपने कोरियोग्राफर के साथ सड़क पर डांस करती नजर आ रही हैं. निया और तरुण का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आइए आपको भी दिखाते हैं किस तरह सुनसान सड़क पर रात के अंधेरे में दोनों एक दूसरे के साथ डांस करते नजर आए.


नाइट आउट पर पहुंचे निया और तरुण
झलक दिखला जा के कंटेस्टेंट और कोरियोग्राफर के बीच गजब की बॉन्डिंग होती है, जो उनकी परफॉर्मेंस में भी नजर आती है. इस बीच शो के दौरान उनकी दोस्ती भी हो जाती है. कुछ इसी तरह की दोस्ती टीवी इंडस्ट्री की नागिन यानी कि निया शर्मा और कोरियोग्राफर तरुण राज निहलानी के बीच भी हो गई है. दोनों ना सिर्फ झलक के मंच पर बेहतरीन केमिस्ट्री दिखा रहे हैं, बल्कि अब सड़क पर भी डांस करते नजर आ रहे हैं. दरअसल, निया शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और इसे अपने कोरियोग्राफर तरुण को भी टैग किया. इस वीडियो को पोस्ट कर उन्होंने लिखा- 'रात के उल्लू की तरह....'

सड़क पर किया गजब का डांस
निया और तरुण का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक 10 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो में तरुण और निया एक स्लो म्यूजिक पर सड़क पर ही डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों काफी कूल मूव्स कर रहे हैं. इस दौरान इनके लुक की बात करें तो निया ने ब्लैक कलर के शॉर्ट्स और व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप पहना हुआ है. तो वहीं तरुण भी व्हाइट शर्ट और ब्लैक कलर का लोअर पहने नजर आ रहे हैं, फैंस को भी दोनों की जोड़ी बेहद पसंद आ रही है और कुछ लोग इन्हें झलक दिखला जा का विनर भी कह रहे हैं. कोई इस पर फायर इमोजी सेंड कर रहा है, तो कई फैंस ने इसपर लव आई वाली इमोजी सेंड की.

VIDEO: एकता कपूर और उनकी मां के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी | पढ़ें

Featured Video Of The Day
Trump Putin Alaska LIVE Summit: Ukraine War से Global Tension तक Deal? | Breaking News | Top News