अब इस डांस रियलिटी शो में दिखेंगे कपिल शर्मा शो की दादी, अली ने शेयर की फोटो तो फैंस बोले- इंतजार रहेगा

अली असगर कपिल शर्मा के शो में काफी पसंद किए गए. बुआ के रोल में वह घर घर लोकप्रिय हो गए. लेकिन अली अब टीवी पर एक नए शो में बिलकुल नए अंदाज में दिखेंगे. अली ने एक फोटो ट्वीट किया है, जिसमें वह पीछे की तरफ खड़े हैं वहीं और सामने लिखा है बॉर्न टू डांस.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस डांस रियलिटी शो में दिखेंगे कपिल शर्मा शो की दादी
नई दिल्ली:

अली असगर (Ali Asgar) कपिल शर्मा के शो में काफी पसंद किए गए. बुआ के रोल में वह घर घर लोकप्रिय हो गए. लेकिन अली अब टीवी पर एक नए शो में बिलकुल नए अंदाज में दिखेंगे. अली ने एक फोटो ट्वीट किया है, जिसमें वह पीछे की तरफ खड़े हैं वहीं और सामने लिखा है बॉर्न टू डांस. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन लिखा है, सोचो आगे क्या होने वाला है. इस पर यूजर्स ने उनके अपकमिंग रियलिटी शो को लकेर कई सारे कमेंट्स किए हैं. 

बता दें कि अली डांस रियलिटी शो में नजर आने वाले हैं. हाल ही में उन्होंने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं खुद को डांसर नहीं मानता हूं और मुझे नहीं पता कि मैं डांस कर भी पाता हूं या नहीं. हालांकि मुझे धुन के साथ तालमेल बिठाने की समझ है. मैं मानता हूं कि मनोरंजन में सिर्फ कॉमेडी ही नहीं होती. मैंने अपने कोरियोग्राफर को कह दिया है कि वही डांस फॉर्म डिजाइन करना जो मुझे सूट करे. बस दो चार चौके मारकर निकलने की कोशिश करेंगे ताकी लोगों को याद रहे.'

अली असर ने इसलिए छोड़ा कपिल शर्मा शो

अली ने कपिल शर्मा के शो को छोड़ने की भी वजह बताई. उन्होंने कहा, 'मैं उस किरदार की क्रिएटिविटी से संतुष्ट नहीं था. मेरा नानी वाला कैरेक्टर ग्रो भी नहीं कर रहा था. मैंने इस बारे में टीम को बताया था, जब साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया जा रहा था.

बतौर दादी मेरे पास बहुत कुछ परफॉर्म करने के लिए था, लेकिन ऐसा नानी के किरदार के साथ बिलकुल नहीं था. जब मेरा कॉन्ट्रैक्ट रिनिव्यू करने का समय आया तो मैंने टीम के साथ अपनी आशंकाएं जाहिर की थी. और उन्हें बताया था कि मैं इस शो का हिस्सा बनने का इच्छुक नहीं हूं. पर उस वक्त इतना रायता फैल गया था कि कुछ लोग बात को उस तरफ ले गए और कुछ दूसरी तरफ. इतना कुछ हो गया था कि क्या सफाई देना और क्या बोलना.'

VIDEO: अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ब्लैक आउटफिट में हुई स्पॉट

Featured Video Of The Day
Top 10 International News: US ने Somalia में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर की Air Strike | World News