Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: बापूजी ने थानोस की चुटकी को यूं किया नाकाम, बोले- आंख का बदला आंख

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बापूजी को अवेंजर्स के थानोस पर आया जमकर गुस्सा, और यूं दे डाली नसीहत. देखें मजेदार वीडियो

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता के बापूजी ने थानोस को दी नसीहत
नई दिल्ली:

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में जेठालाल एक बहुत ही मजेदार किरदार है. जिनसे फैन्स जबरदस्त कनेक्शन महसूस करते हैं. जेठालाल बेशक कुछ भी करते रहें लेकिन जब बात उनके बापूजी की आती है, तो उनकी बोलती बंद हो जाती है. बापूजी भी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा (TMKOC)' के जबरदस्त कैरेक्टर हैं और उनके वनलाइनर भी बहुत ही कमाल के होते हैं. उनकी गरज सुनकर गोकुलधाम सोसाइटी में अच्छे-अच्छों के होश फाख्ता हो जाते हैं. 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बापूजी यानी अमित भट्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बापूजी अवेंजर्स सीरीज के खतरनाक विलेन थानोस को सबक सिखाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. यह एक मीम है और सोशल मीडिया पर यह मीम खूब वायरल हो रहा है. इसमें बापूजी का अंदाज देखने वाला है और दिल जीतने वाला भी है., 

Advertisement

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बापूजी यानी अमित भट्ट रंगमंच के जाने-माने कलाकार हैं. वह कई हिंदी सीरियल में भी नजर आ चुके हैं. 49 साल के अमित तारक मेहता में जेठालाल के पिता का रोल निभाते हैं. अमित भट्ट 'खिचड़ी', 'येस बॉस', 'चुपके चुपके' और 'एफ.आई.आर' जैसे सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. वह तारक मेहता से खूब लोकप्रियता हासिल कर चुके हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Eid Namaz Clash: Meerut से Nuh तक ईद के मौके पर आपस में क्यों भिड़ गए नमाजी? | Khabron Ki Khabar