एक बार फिर विवादों में आया 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा', इस कारण एक्ट्रेस ने छोड़ा शो

अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो को अलविदा कह दिया है. साथ ही उन्होंने शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के  खिलाफ गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
इस एक्ट्रेस ने छोड़ा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'
नई दिल्ली:

छोटे पर्दे का चर्चित सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा अक्सर सुर्खियों में बना रहता है. दर्शकों के बीच इस शो को इतना पसंद किया जाता है कि इसके किरदार भी घर-घर में मशहूर हैं. बीते दिनों तारक मेहता का उल्टा चश्मा के अभिनेता शैलेश लोढ़ा ने छोड़ दिया था. अब इस शो को लेकर एक और बुरी खबर सामने आई है. अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अभिनेत्री जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो को अलविदा कह दिया है. साथ ही उन्होंने शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी के  खिलाफ गंभीर आरोप भी लगाए हैं. 

अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया के खबर के अनुसार जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल पिछले दो महीने से शो से दूर हैं. अभिनेत्री ने बताया है कि आखिरी बार उन्होंने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए 7 मार्च को शूटिंग की थी. जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने दावा किया है कि शो के प्रोजेक्ट हेड सोहेल रामानी और प्रोड्यूसर जतिन बजाज ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर उनका अपमान किया था. जिसके बाद जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने शो को छोड़ दिया. 

जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सोधी को रोल करती थीं, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. आपको बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा में तारक मेहता की भूमिका निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने अप्रैल 2022 में उनके और शोरनर असित मोदी के बीच अनबन के कारण शो को बीच में ही छोड़ दिया था. जनवरी 2023 में, कई रिपोर्ट में दावा किया गया था कि शैलेश अपने बकाया भुगतान के लिए छह महीने से ज्यादा समय से इंतजार कर रहे थे.

पैपराजी ने अनुष्का शर्मा को बुलाया सर, विराट कोहली ने दिया ये मजेदार जवाब

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: महाकुंभ में लगी आग को बुझाने का काम जारी, कैसे हैं ताजा हालात?