Indian Idol 12 में इमोशनल हुईं जया प्रदा, इस वजह से आई ऋषि कपूर की याद

Indian Idol 12 में दानिश मोहम्मद ने 'डफलीवाले' गाकर सभी का दिल जीत लिया. जया प्रदा (Jaya Prada) भी यह गाना सुनकर काफी इमोशनल हो गईं...

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Indian Idol 12: जया प्रदा (Jaya Prada) हुईं इमोशनल
नई दिल्ली:

सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 12 (Indian Idol 12), इस वीकेंड मजेदार सफर पर ले जाने के लिए तैयार है, जहां बॉलीवुड की लेजेंडरी अभिनेत्री जया प्रदा (Jaya Prada) इस शो में आएंगी. इस मौके पर इंडियन आइडल के कंटेस्टेंट्स कुछ बेहद सुरीले गीत प्रस्तुत करेंगे, जिसे सुनकर दर्शक मगन हो जाएंगे. शो के होस्ट जय भानुशाली और तीनों जज- विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और हिमेश रेशमिया इस शो में स्पेशल गेस्ट का स्वागत करने के लिए बेहद उत्साहित नजर आएंगे.

इस मौके पर दानिश मोहम्मद ने 'डफलीवाले' गाकर सभी का दिल जीत लिया. उनकी परफॉर्मेंस पर सारे जज मंत्रमुग्ध हो गए. जया प्रदा (Jaya Prada) भी यह गाना सुनकर काफी इमोशनल हो गईं और उन्होंने इस गाने से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी सुनाया. इतना ही नहीं, वो मंच पर दानिश के साथ शामिल हो गईं और 'डफलीवाले' पर डांस भी किया. 

जया प्रदा (Jaya Prada) ने कहा, 'दानिश आप एक बेहतरीन सिंगर हैं और आपने ये गाना बहुत बढ़िया गाया है. 'डफलीवाले' गाना मेरे दिल के बेहद करीब है. इस गाने की शूटिंग के दौरान मेरे और ऋषि जी के बीच बहुत अच्छा तालमेल बन गया था. मैं यह कहूंगी कि दानिश ऋषि कपूर जैसे दिखते हैं. मुझे लगता है कि इस मामले में नीतू सही थीं, जब उन्होंने कहा था कि दानिश जब मंच पर परफॉर्म करते हैं, तो बिल्कुल ऋषि कपूर की तरह दिखते हैं. मैं भी उनकी आवाज से बेहद प्रभावित हूं.'

Featured Video Of The Day
क्या है 5th और 8th Class के लिए No Detention Policy, इसे खत्म करने से क्या पड़ेगा असर?