लेंस लगाने की वजह से खराब हुई जैस्मीन भसीन की आंखें, दिखना बंद हुआ तो पहुंचीं अस्पताल, जानें अब कैसी है हालत

टीवी एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन हाल में लेंस की वजह से अपनी आंखें खराब करवा बैठीं. उनकी आंखों के कॉर्निया डैमेज हो गए जिससे उन्हें देखने तक में तकलीफ होने लगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जैस्मीन भसीन की आंखों में दिक्कत
नई दिल्ली:

टीटी एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने बताया कि हाल ही में उनके कॉन्टैक्ट लेंस के साथ हुई एक घटना के बाद उनकी आंख के कॉर्निया डैमेज हो गए और उनका इलाज चल रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि 17 जुलाई को जब उन्होंने एक इवेंट के लिए लेंस पहना था तब यह समस्या शुरू हुई. उन्हें दर्द होने लगा जो बढ़ता गया और उन्हें कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. जैस्मीन ने अपनी आंखों के बारे में बताया, "मैं 17 जुलाई को एक इवेंट के लिए दिल्ली में थी. मैं तैयार हो रही थी. मुझे नहीं पता कि मेरे लेंस में क्या समस्या थी लेकिन लेंस पहनने के बाद मेरी आंखों में दर्द होने लगा और दर्द धीरे-धीरे बढ़ता गया. मैं डॉक्टर के पास जाना चाहती थी लेकिन चूंकि यह काम की कमिटमेंट थी इसलिए मैंने पहले इवेंट में जाने और फिर डॉक्टर के पास जाने का फैसला किया. मैंने इवेंट में धूप का चश्मा पहना था और टीम ने मुझे चीजों को संभालने में मदद की क्योंकि एक समय के बाद मैं कुछ भी नहीं देख पा रही थी." जैस्मिन का कॉर्निया डैमेज है और कुछ दिनों में ठीक हो जाएंगी.

एक्ट्रेस ने बताया, "बाद में रात में हम एक आई स्पेशलिस्ट के पास गए जिन्होंने मुझे बताया कि मेरी कॉर्निया डैमेज हो गई है और मेरी आंखों पर पट्टी बांध दी. अगले दिन मैं मुंबई भागी और यहां अपना इलाज जारी रखा. मुझे बहुत दर्द हो रहा है. डॉक्टरों ने मुझे बताया है कि मुझे अगले चार-पांच दिनों में ठीक हो जाना चाहिए लेकिन तब तक मुझे अपनी आंखों की अच्छी देखभाल करने की जरूरत है. यह आसान नहीं है क्योंकि मैं देख नहीं सकती और दर्द की वजह से मुझे सोने में भी परेशानी हो रही है. अच्छी बात ये रही कि मुझे अपना कोई भी काम पोस्टपोन नहीं करना पड़ा. मुझे उम्मीद है कि मैं कुछ दिनों में ठीक हो जाऊंगी और काम पर वापस आ जाऊंगी."

वर्कफ्रंट पर क्या है सीन ?

जैस्मीन ने 2011 की तमिल फिल्म वनम से अपनी शुरुआत की. वह टशन-ए-इश्क (2015-16) में ट्विंकल तनेजा और दिल से दिल तक (2017-18) में टेनी भानुशाली का रोल निभाने के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 9, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी - मेड इन इंडिया और बिग बॉस 14 जैसे रियलिटी शो में भी हिस्सा लिया. वह दिल तो हैप्पी है जी में हैप्पी सलूजा और नागिन 4: भाग्य का जहरीला खेल में नयनतारा के लिए भी जानी जाती हैं. जैस्मीन ने कॉमेडी-ड्रामा हनीमून (2022) में गिप्पी ग्रेवाल के साथ पंजाबी फिल्म में डेब्यू किया. फिलहाल वह अली गोनी के साथ रिलेशनशिप में हैं.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Share Market Crash: US के एक फैसले से भारतीय शेयर बाजार में कोहराम, Expert से जानिए वजह