कॉमेडियन भारती सिंह का 15 किलो वजन घटाना इन दिनों सुर्खियों में है. भारती सिंह ने 91 किलो से अपना वजन 76 किलो कर लिया है, और फैन्स इस बात को खूब अप्रिशिएट भी कर रहे हैं. वहीं इस बीच जैस्मिन भसीन ने भारती सिंह (Bharti Singh) के फूड रूटीन से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. इस तरह जैस्मिन ने इस मजेदा वीडियो के जरिये भारती सिंह के वेट लॉस को लेकर चुटकी ली है. जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
संजय दत्त स्टाइल में चलने की शिल्पा शेट्टी ने की कोशिश, वीडियो हुआ वायरल
इस वीडियो में भारती सिंह (Bharti Singh) को दाल-चावल खाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि भारती सिंह पहले चावलों पर घी डालती हैं और उसके बाद वह उसमें दाल मिक्स करती हैं. इस वीडियो में जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'यह है भारत के पतले होने का राज. चार चम्मच घी, आलू की तेल से भरी हुई सब्जी.' इस तरह उन्होंने उनके वेट लॉस फॉर्मूले को लेकर चुटकी ली है.
हाल ही में भारती सिंह (Bharti Singh) ने बताया था, 'मैंने अपने वजन को 91 किलो से 76 किलो कर लिया है. मैं भी हैरान हूं कि मैंने इतना वजन कम कर लिया है. लेकिन मैं खुश हूं कि मैं अब सेहतमंद और फिट महसूस कर रही हैं. अभी सांस नहीं चढ़ता है और हल्का-हल्का फील होता है. मेरी डायबिटी और अस्थमा भी कंट्रोल में आ गए हैं. मैं शाम को सात बजे से दोपहर 12 बजे तक कुछ नहीं खाती हूं. मैं 12 बजे के बाद खाना खाती हूं. मैंने 30-32 साल बहुत खाना खाया है और उसके बाद एक साल अपनी बॉडी को टाइम दिया तो सब एक्सेप्ट किया.'