Jasmin Bhasin ने खेतों के बीच झूला झूलते हुए वीडियो किया शेयर, पंजाबी सिंगर बोले- So Cute

जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) ने एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में वह खेतों के बीच मस्त अंदाज ने झूला झूलती दिखाई दे रही हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) ने शेयर किया वीडियो 
नई दिल्ली:

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) से फेमस हुई जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. वह लगातार अपने अलग अंदाज में फोटो और वीडियो शेयर कर रही हैं. जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin Instagram) ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देख फैन्स कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. इस वीडियो में जैस्मिन झूला झूलती नजर आ रही हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, जैस्मिन खेतों के बीच झूला झूलती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो में उनका अंदाज काफी सादगी भरा लग रहा रहा है. उन्होंने इस वीडियो में ठेठ पंजाबियों वाला लुक किया हुआ है. उन्होंने एक प्यारा और सिम्पल से सूट पहना हुआ है. उनका यह वीडियो फेमस पंजाबी सिंगर गुरनजर चट्ठा (Gurnazar Chattha) के साथ आने वाले नए गाने 'तेनु याद करां' के सेट का है. उनका यह गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है. 

Advertisement

उनका यह वीडियो देख फैन्स के साथ सेलेब्स भी खूब तारीफ कर रहे हैं. जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) के इस वीडियो पर सिंगर गुरनजर चट्ठा (Gurnazar Chattha) ने कमेंट करते हुए लिखा है 'सो क्यूट'. इसी के साथ उनके फैन्स 'ब्यूटीफुल,  क्यूट, सुपर्ब जैसे कमेंट कर रहे है. जैस्मिन के उस वीडियो पर अब तक 5 लाख से ज्यादा लाइक और 7447 हजार  से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं. बता दें कि, जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) का अली गोनी (Aly Goni) के साथ हालही में म्यूजिक वीडियो 'तेरा सूट' रिलीज हुआ था. जो खूब पसंद किया गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack के बाद India का जवाब, सामरिक आर्थिक कूटनीतिक घेराबंदी से Pakistan बेहाल |NDTV Duniya