Jasmin Bhasin ने शेयर की लहंगे में ग्लैमरस फोटो, निक्की तम्बोली का यूं आया कमेंट

जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) ने लहंगे में एक फोटो शेयर की है जिस पर बिग बॉस फेम एक्ट्रेस निक्की तम्बोली का कमेंट आया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) की फोटो पर निक्की तम्बोली ने किया कमेंट
नई दिल्ली:

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन इसकी कंटेस्टेंट रह चुकीं जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) लगातार अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों बटोरने में कामयाब रहती हैं. सोशल मीडिया पर जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin Instagram) एक के बाद एक अपना नया लुक शेयर कर रही हैं, जिसे देखकर फैंस कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. हाल ही में जैस्मिन भसीन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना एक तस्वीर साझा की है, जो उनके फैन्स को काफी रास आ रही है. इस फोटो पर बिग बॉस फेम निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli) का भी कमेंट आया है. 

जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin Photo) नीले रंग का डिजाइनर लहंगा पहना है, उनके कर्ली बाल और लाइट मेकअप उनके लुक्स को और भी ग्लैमरस बना रहा है. अब भले ही रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और जैस्मिन भसीन में सुलह हुई हो या नहीं लेकिन रुबीना के खास दोस्त भी जैस्मीन का ये खूबसूरत अंदाज देख कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. तस्वीर को साझा करते हुए जैस्मिन कैप्शन में लिखती हैं, 'प्यार का इकरार दिल में हो मगर ,प्यार का इकरार दिल में हो मगर , कोई पूछे तो मुकरना चाहिए.' इस तस्वीर पर निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ने कमेंट कर  उनकी तारीफ कर लिखा, 'बहुत खूबसूरत' वहीं एक यूजर ने लिखा, जैस्मिन भसीन सच में जैस्मिन लग रही है लेकिन तुम्हारा अलादीन कहां है. वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'हो गई क्या इंगेजमेंट?'

Advertisement
Advertisement

बता दें कि हाल ही में जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) का अली गोनी (Aly Goni) के साथ म्यूजिक वीडियो 'तेरा सूट' रिलीज हुआ था. टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के इस गाने को फैंस ने काफी पसंद किया. इसके साथ ही दोनों का दूसरा म्यूजिक वीडियो 'तू भी सताया जाएगा' पर फैंस का जमकर रिएक्शन देखा गया. इस वीडियो को अभी कर 49 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Interview: पूर्व राष्ट्रपति Joe Biden के खिलाफ़ जांच कराएंगे डोनाल्ड ट्रंप?