Jasmin Bhasin ने खरीदा नया घर, Aly Goni ने शेयर की दोनों की खूबसूरत फोटो

जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) ने हालही में नया घर खरीदा है. इस घर से अली गोनी ने उनके साथ की एक रोमांटिक फोटो शेयर की है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अली गोनी ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और अली गोनी (Aly Goni) सोशल मीडिया पर पसंदीदा कपल में से एक हैं. अकसर दोनों को साथ देखा जाता है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी उनके फोटो और वीडियो वायरल होते नजर आते हैं. दोनों ने भले ही ऑफिशियली अपने प्यार का इजहार न किया हो, लेकिन इन्हें साथ में देखने के बाद कोई भी कह देगा कि दोनों बुरी तरह प्यार में गिरफ्तार हैं. इसी बीच में अली गोनी ने जैस्मिन भसीन के साथ अपनी एक रोमांटिक फोटो शेयर किया है. दरअसल जैस्मिन ने नया घर खरीदा है और इसी घर से उन्होंने ये फोटो शेयर की है.

अली गोनी (Aly Goni) ने अपनी ये फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'मुझे आप पर बहुत गर्व है, आपके नए घर मेरी जान के लिए बधाई मुझे पता है कि आपने इसके लिए कितनी मेहनत की है'. वहीं फैन्स भी दोनों को साथ देख जमकर कमेंट करते हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'क्यूटेस्ट कपल', तो किसी ने लिखा है 'नए घर की बधाई'.

Advertisement

बता दें, राजस्थान के कोटा से ताल्लुक रखने वाली जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) पहले दिल्ली के ताज होटल में काम किया करती थीं. जहां से उन्हें मॉडलिंग का ऑफर मिला. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमाया. साल 2015 में उन्होंने टश्न-ए-इश्क' सीरियल से टीवी की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद वे 'दिल से दिल तक' सीरियल में सिद्धार्थ शुक्ला  के साथ नजर आईं थीं. इतना ही नहीं जैस्मिन साउथ फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: India की जीत पर जश्न, आतिशबाजी, नगाड़ों पर नाचे लोग | Champions Trophy