PHOTOS: जैस्मिन भसीन के 5 हसीन लुक्स, जिसके आगे फेल हैं कैटरीना कैफ

जैस्मिन भसीन के स्टाइल का कोई तोड़ नहीं है. वे हर अंदाज में फैन्स के दिलों पर राज करती हैं. चलिए देखते हैं जैस्मिन भसीन के 5 ऐसे ही लुक्स, आपको एक बार फिर उनकी तारीफ करने पर मजबूर कर देंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
जैस्मिन भसीन फोटो
नई दिल्ली:

बिग बॉस 14 फेम जैस्मिन भसीन की अदाओं के क्या ही कहने. उनके चेहरे का चुलबुलापन ही उनके फैन्स का दिल जीतने के लिए काफी है. उस पर ये पंजाबी कुड़ी अपने अलग-अलग अंदाज से फैन्स को विजुअल ट्रीट देती ही रहती हैं. अंदाज वेस्टर्न हो, फ्यूजन हो, ट्रेडिशनल हो या फिर कुछ ज्यादा ही सिजलिंग हो, जैस्मिन भसीन के स्टाइल का कोई तोड़ नहीं है. वे हर अंदाज में फैन्स के दिलों पर राज करती हैं. चलिए देखते हैं जैस्मिन भसीन के 5 ऐसे ही लुक्स ,जो आपको एक बार फिर उनकी तारीफ करने पर मजबूर कर देंगे. 

काली तेरी चोटी है, परांदा तेरा लालनी. जैस्मिन भसीन का ये अंदाज देखकर तो आप भी यही कहेंगे. कानों में लंबे झुमके, बालों में लंबी चोटी वाला परांदा और हाथों में पंजाबी चूड़ा, इस लुक में तो ये पंजाबी कुड़ी कहर ढा रही है. उस पर चेहरे की मासूम मुस्कान भी कमाल लग रही है.

पंजाबी कुड़ी का ये है वेस्टर्न अवतार. ब्लैक शर्ट के साथ ब्लू जींस और लंबी जैकेट में जैस्मिन भसीन विदेशी उड़ान के लिए तैयार नजर आ रही हैं. खुले स्ट्रेट बाल और कानों में डली बड़ी हूप्स उनके लुक को कंप्लीट कर रहे हैं.

Advertisement

फुल ऑरेंज कलर की इस ड्रेस में जैस्मिन भसीन कमाल की नजर आ रही हैं. गले के पास नॉट लुक है जो एक हाथ की आस्तीन तक गया है. ड्रेस शॉर्ट है लेकिन साइड से प्लेट्स डालकर उसे लंबा लुक दिया गया है. ऑफ शोल्डर ड्रेस में गले के पास से दो स्ट्रिप्स देकर लुक को बिलकुल डिफरेंट बना दिया गया है.

Advertisement

ट्रेडिशनल लुक में भी जैस्मिन भसीन कमाल दिखा रही हैं. माथे पर बड़ा सा टीका साथ में पासा और मैचिंग कान के इअरिंग. इस ज्वैलरी के साथ जैस्मिन ने जिस अंदाज में दुपट्टा कैरी किया है, उसमें वे किसी मुगलिया बेगम से कम नहीं लग रहीं.

Advertisement

इस अंदाज में जैस्मिन भसीन किसी नील परी से कम नहीं लग रहीं. बॉडी हगिंग ड्रेस में साइड स्लिट है. बिना किसी एसेसरी के लाइट मेकअप के साथ जैस्मिन भसीन ने अपना लुक पूरा किया है. उनके इस लुक पर भी फैन्स फिदा नजर आ रहे हैं.

ये भी देखें: रणवीर सिंह, अनन्या पांडे और निम्रत कौर समेत कई सेलिब्रिटी एयरपोर्ट पर आए नजर

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: Janhvi Kapoor ने जीता Actress Of The Year Award का पुरस्कार