जन्नत जुबैर ने स्टाइलिश अंदाज में किया डांस, Video हुआ वायरल

जन्नत जुबैर ने डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अंग्रेजी सॉन्ग डिनेरो पर झूमकर डांस करती नजर आ रही हैं. जन्नत मशहूर टीवी एक्ट्रेस हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जन्नत जुबैर का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. वो सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. आए दिन उनके डांस वीडियो धूम मचाते हैं. फैन्स भी उनके डांस को खूब पसंद करते हैं. कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने भाई के साथ कार्टून कैरेक्टर डोरेमॉन के सॉन्ग पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. इसके बाद उन्होंने अब एक और डांस वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होआ रहा है. इस वीडियो में उनके स्टाइलिश अंदाज को खूब पसंद किया जा रहा है.

जन्नत जुबैर ने लिया डिनेरो चैलेंज

जन्नत जुबैर अपना ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम अकॉउंट पाए शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, जन्नत जुबैर अंग्रेजी सॉन्ग Dinero-Trinidad Cardona पर जमकर डांस कर रही हैं. इस वीडियो में उन्होंने अंग्रेजी सॉन्ग के साथ देसी अंदाज में डांस किया है. विदेशी के साथ देसी का तड़का लगाया  है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है '#DineroDanceChallenge'. वीडियो में उन्होंने पर्पल कलर का एक शानदार लेहंगा पहना हुआ है. जिसमें उनका लुक काफी जबरदस्त लग रहा है. उनके डांस स्टेप भी काफी शानदार है. फैन्स उनके इस वीडियो पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Advertisement

फैन्स के यूं आए रिएक्शन

बता दें, जन्नत जुबैर के इस वीडियो पर अब तक 2.5 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. साथ ही इस वीडियो पर 543 हजार लाइक और 19 हजार कमेंट आ चुके हैं. वहीं उनके एक फैन ने कमेंट कर लिखा है 'आप इतना खूबसूरत क्यों हो', तो दूसरे ने कहा 'बहुत ही शानदार डांस'. वहीं जन्नत ने साल 2009 में कलर्स टीवी पर शो ‘फुलवा' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद उन्हें 'भारत का वीर पुत्र: महाराणा प्रताप' और 'तू आशिकी' में भी देखा गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: चुनाव से पहले CM House को लेकर क्यों मचा है सियासी बवाल ? | Muqabala