Jannat Zubair ने 'दिल को करार आया' गाने पर डांस वीडियो किया शेयर, ग्लैमरस अंदाज ने उड़ाए फैन्स के होश...

जन्नत जुबैर ने 'दिल को करार आया' गाने पर एक डांस वीडियो शेयर किया है. उनका यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जन्नत जुबैर ने शेयर किया डांस वीडियो 
नई दिल्ली:

टीवी इंडस्ट्री की फेमस अभिनेत्री जन्नत जुबैर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. फोटो और वीडियो से वो सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में रहती हैं. फैन्स के साथ अक्सर वो अपने फोटो और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. फैन्स को उनके डांस वीडियो काफी पसंद आते हैं. हालही में उनका सॉन्ग 'पानी पानी' पर डांस वीडियो खूब वायरल हुआ था. इसके बाद उन्होंने एक और डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जन्नत जुबैर 'दिल को करार आया' गाने पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. 

जन्नत ज़ुबैर ने अपना यह डांस वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में जन्नत को 'दिल को करार आया' गाने पर डांस करते देखा जा सकता है. इस वीडियो में जन्नत जुबैर ने ब्लैक कलर की फ्लर वाली खूबसूरत सी ड्रेस पहनी हुई है और उनके बाल खुले हुए है. लाइट मेकअप के साथ उनका लुक काफी शानदार लग रहा है. वीडियो में उनका स्टाइल जबरदस्त लग रहा है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'दिल को करारा आया'. फैन्स उनके इस वीडियो को देख उनकी खूब तारीफ करे हैं. एक फैन ने कमेंट कर लिखा है 'ब्यूटीफुल' तो दूसरे ने लिखा है 'क्यूटनेस तो देखो'. 

Advertisement

जन्नत जुबैर के इस वीडियो पर अब तक 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. साथ ही 468 हजार लाइक और 5 हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं. बता दें, जन्नत जुबैर ने टीवी शो ‘फुलवा' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद जन्नत को खूब लोकप्रियता हासिल हुई. आज जन्नत सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में रहती हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान पर हमला केस में सामने आई नई जानकारी | City Center