Jannat Zubair ने जींस टॉप पहन 'मधुबन' सॉन्ग पर किया रॉकिंग डांस, देख दीवाने हुए फैन्स...Video वायरल

अभिनेत्री जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) आज टीवी की जानी मानी अभिनेत्री हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी काफी फैन फॉलोइंग है. वहीं हालही में उन्होंने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जो काफी पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जन्नत जुबैर का लेटेस्ट डांस वीडियो
नई दिल्ली:

अभिनेत्री जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) आज टीवी की जानी मानी अभिनेत्री हैं. उन्होंने कई बड़े टीवी सीरियल्स में काम किया है. इसी के साथ वो सोशल मीडिया स्टार भी हैं. सोशल मीडिया पर उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है, जो उनकी हर पोस्ट को पसंद करती है. वहीं जन्नत भी अपने फैन्स के लिए आए दिन अपने डांस वीडियो शेयर करती नजर आती हैं. इसी क्रम में उन्होंने अपना एक और वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो कनिका कपूर के 'मधुबन' सॉन्ग पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं. वहीं उनके गेटअप की बात करें तो उन्होंने पिंक कलर का टॉप और ब्लू जींस पहनी हुई है. इस वीडियो में उनका डांस काफी बेहतरीन लग रहा है.

जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फैन्स को उनका ये डांस वीडियो खूब पसंद आ रहा है. उनके एक फैन ने लिखा है 'Barbie in pink', तो किसी ने लिखा है 'सो ब्यूटीफुल'. इसी के साथ उनके इस वीडियो को 1.6 मिलियन बार देखा जा चूका है और इस पर अब तक करीब 299 हजार से ज्यादा लाइक भी आ चुके हैं.

बता दें, जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) ने आठ साल की उम्र से अपने करियर की शुरूआत कर दी थी. वे 'फुलवा', 'काशी-अब ना रहे तेरा कागज कोरा', 'हार जीत', 'मट्टी की बन्नु', 'भारत के वीर पुत्र: महाराणा प्रताप', 'तू आशिकी' जैसे कई टीवी सीरियल में अहम किरदार में नजर आ चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 32.9 मलियन लोग फॉलो करते हैं.

Featured Video Of The Day
EC की Press Conference से पहले Akhilesh Yadav का बड़ा हमला: 'सुधार नहीं, परिवर्तन चाहिए' | SIR