Jannat Zubair ने वीडियो शेयर कर यूं लगाई फटकार, बोलीं- ऐसा मारूंगी ना...Video हुआ वायरल

सोशल मीडिया स्टार जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) आज टीवी की जानी मानी अभिनेत्री बन गई हैं. वहीं आए दिन वो अपने डांस वीडियो भी फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जो जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
जन्नत जुबैर ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया स्टार जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) आज टीवी की जानी मानी अभिनेत्री बन गई हैं. जन्नत ने टीवी के कई बड़े सीरियल्स में भी काम किया है. इसी के साथ सोशल मीडिया पर उनके जलवें हमेशा ही बने रहते हैं. आए दिन जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) फैन्स के साथ अपने मजेदार वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिसे काफी पसंद किया जाता है. इसी क्रम में उन्होंने अपना एक और वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जन्नत किसी को फटकार लगाती हुई नजर आ रही हैं.

जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में वो ट्रेंड में चल रहे सॉन्ग 'Girlfriend Boyfriend' पर एक्टिंग करती नजर आ रही हैं. वो एक्टिंग करते हुए कहती हैं 'ऐसा मारूंगी ना'. वहीं जन्नत का ये वीडियो देख फैन्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. एक ने कमेंट में लिखा है 'U just slay in black queen', तो किसी ने लिखा है 'Fabulous'.

Advertisement

बता दें, जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) ने आठ साल की उम्र से अपने करियर की शुरूआत कर दी थी. वे 'फुलवा', 'काशी-अब ना रहे तेरा कागज कोरा', 'हार जीत', 'मट्टी की बन्नु', 'भारत के वीर पुत्र: महाराणा प्रताप', 'तू आशिकी' जैसे कई टीवी सीरियल में अहम किरदार में नजर आ चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 32.9 मलियन लोग फॉलो करते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff War: US को India की सस्ती Medicines से 1 Trillion Dollar की बचत, इसलिए हल्का पड़ा US