जन्नत जुबैर ने 'एक बार चेहरा हटा दे' गाने पर यूं किया डांस, फैन्स बोले- सबकी बोलती बंद कर दी...

जन्नत जुबैर ने सोशल मीडिया पर एक जबरदस्त डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जन्नत 'एक बार चेहरा हटा दे' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जन्नत जुबैर ने शेयर किया डांस वीडियो 
नई दिल्ली:

अभिनेत्री जन्नत जुबैर सोशल मीडिया की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर उनके डांस वीडियो आए दिन धमाल मचाते रहते हैं. अपनी फोटो और वीडियो से वो सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में रहती हैं. फैन्स को उनके नए-नए डांस वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहता हैं. अपनी जबरदस्त एक्टिंग से वो खूब पसंद की जाती हैं. हालही में उनका एक और डांस वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इस डांस वीडियो में जन्नत फेमस गाने 'एक बार चेहरा हटा दे' गाने पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं. 

जन्नत ज़ुबैर ने अपना ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में जन्नत को 'एक बार चेहरा हटा दे' गाने पर जोरदार डांस करते देखा जा सकता है. इस वीडियो में जन्नत जुबैर के साथ उनके भाई अयान जुबैर भी उनके साथ ताल से ताल मिलाते हुए डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में जन्नत पहले घूंघट ओढ़े आती हैं और फिर अचानक उसे हटा कर जबरदस्त डांस करने लगती हैं. उनका ये शानदार डांस वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. फैन्स कमेंट कर उनके डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनके एक फैन ने उनकी तारीफ में लिखा है 'अपने तो सबकी बोलती बंद कर दी है', वहीं दूसरे फैन ने लिखा है 'अब तक का सबसे शानदार डांस वीडियो है'. 

Advertisement

जन्नत जुबैर के इस वीडियो पर कुछ देर में 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. साथ ही 224 हजार लाइक और 399 हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं. बता दें, जन्नत जुबैर ने टीवी शो ‘फुलवा' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद जन्नत को खूब लोकप्रियता हासिल हुई. आज जन्नत सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में रहती हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election: केजरीवाल के बंगले का रेनोवेशन खर्च बना दिल्ली में चुनावी मुद्दा? | Khabron Ki Khabar