जन्नत जुबैर ने पंजाबी गाने पर किया डांस तो फैन्स बोले- आप इतनी क्यूट क्यों हो...देखें Video

टीवी की मशहूर अभिनेत्री और सोशल मीडिया की जानी-मानी हस्ती जन्नत जुबैर रहमानी (Jannat Zubair Rahmani) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

अभिनेत्री जन्नत जुबैर रहमानी (Jannat Zubair Rahmani) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, उनके इस वीडियो को उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो में जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) ने पंजाबी गाने 'मैं ता तेनु इन्ना चावां' पर एक्टिंग की है. वीडियो में जन्नत जुबैर ने कमाल के एक्सप्रेशन दिए है, जिसे उनके फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. जन्नत जुबैर (Jannat Zubair Video) अक्सर अपने फोटो और वीडियो अपने फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. उनके फैन्स भी उनकी पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. 

जन्नत जुबैर (Jannat Zubair Instagram) ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में जन्नत ने पंजाबी के एक फेमस गाने 'मैं ता तेनु इन्ना चावां' पर एक्टिंग करते हुए जबरदस्त एक्सप्रेशन दिए हैं. उनके इस वीडियो को उनके फैन्स को यह वीडियो खूब भा रहा है. उनके इस वीडियो को अब तक 7 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. उनके फैन्स इस वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं, कोई पूछ रहा है कि 'आप इतनी प्यारी क्यों हो', तो किसी ने कहा 'ओह यह क्यूटनेस'. 

बता दें, जन्नत जुबैर ने टीवी जगत में साल 2010 में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में काम करना शुरू किया था. जिसके बाद जन्नत जुबैर रहमानी (Jannat Zubair Rahmani) टीवी धारावाहिक 'तू आशिकी', 'भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप' और 'फुलवा' में भी नजर आ चुकी हैं. साथ ही जन्नत जुबैर बॉलीवुड फिल्म 'हिचकी' और 'लव का दी एंड' में भी काम किया है. 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Congress की अपनी खोई जमीन वापस लेने की जद्दोजहद, AAP पर किया सीरियल अटैक!