टेलीविजन इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने बहुत कम उम्र में अपने करियर की शुरुआत की और अपने पहले सीरियल से ही लोगों के दिलों में जगह बना ली. उन्हीं में से एक है ये चाइल्ड आर्टिस्ट, जिन्होंने 9 साल की उम्र में अपने पहले टीवी शो की शुरुआत की और छोटे पर्दे पर अपनी मां के साथ एक्टिंग करती नजर आ चुकी हैं. सिर्फ टेलीविजन सीरीयल ही नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. बेहद खूबसूरत ये एक्ट्रेस सोशल मीडिया की भी स्टार है. तो चलिए इस थ्रोबैक तस्वीर को देखकर हमें बताएं कि ये चाइल्ड आर्टिस्ट कौन हैं?
क्या इस छोटी सी बच्ची को पहचाने आप
सोशल मीडिया पर आए दिन सेलिब्रिटीज़ के बचपन की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. उन्हें में से एक स्टार से आज हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने बेहद कम उम्र में सफलता का वो मुकाम हासिल किया है जिसे पाने में आधी से ज्यादा उम्र बीत जाती है.तस्वीर में ब्लू कलर की फ्रॉक और मोर पंख के इयररिंग्स पहने दिख रही इस बच्ची को अगर आप अब तक नहीं पहचान पाए हैं तो आपको बता दें कि अपनी खूबसूरती और लुक्स से सोशल मीडिया पर तहलका मचाने वाली ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि जन्नत ज़ुबैर हैं. इसके साथ उनकी ढेर सारी तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिसमें जन्नत कभी लहंगा पहने, तो कभी सूट पहने नजर आ रही हैं और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें भी खूब वायरल हो रही हैं.
कभी छोटे पर्दे पर अपनी मां के साथ किया था अभिनय
29 अगस्त 2001 को जन्मी जन्नत जुबैर ने महज 9 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा और उनका पहला शो दिल मिल गए था. इसके बाद वह टीवी सीरियल फुलवा में नजर आईं, इस सीरियल में उन्होंने अपनी मां नाज़नीन रहमानी के साथ स्क्रीन की थी. जन्नत जुबैर ने टीवी इंडस्ट्री में भारत के वीर पुत्र महाराणा प्रताप, तू आशिकी जैसे कई सीरियल में काम किया है. कुछ समय पहले वो खतरों के खिलाड़ी सीजन-12 में भी नजर आई थी और पंजाबी फिल्म कुल्चे छोले में भी दिखीं. 2018 में जन्नत जुबैर ने बॉलीवुड फिल्म हिचकी में रानी मुखर्जी के साथ भी स्क्रीन शेयर की थी. जन्नत आज टीवी इंडस्ट्री और बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं और 13 सालों से लगातार काम कर रही हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 20 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं जिनके लिए वह अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती हैं.