Jannat Zubair ने दुबई के रेगिस्तान में करवाया धमाकेदार फोटोशूट, देखते रह जाएंगे लुक

टीवी की क्यूट एक्ट्रेस जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) सोशल मीडिया पर भी स्टार हैं, उनकी तस्वीरें और वीडियोज आए दिन यहां वायरल होते रहते हैं. यूथ के बीच जन्नत काफी पॉपुलर हैं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Jannat Zubair का लेटेस्ट लुक वायरल
नई दिल्ली:

टीवी की क्यूट एक्ट्रेस जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) सोशल मीडिया पर भी स्टार हैं, उनकी तस्वीरें और वीडियोज आए दिन यहां वायरल होते रहते हैं. यूथ के बीच जन्नत काफी पॉपुलर हैं, सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग उन्हें फॉलो करते हैं. स्टाइल और फैशन सेंस के साथ अपनी प्यारी स्माइल के लिए भी जन्नत जानी जाती हैं. हाल में जन्नत ने दुबई में ली गई कुछ थ्रोबैक पिक्चर्स शेयर की हैं, जिसे देख फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं और जन्नत की अदाओं की तारीफ कर रहे हैं. 

रेत पर बैठ करवाया फोटोशूट

दुबई में ली गई कुल चार तस्वीरें जन्नत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं. जन्नत जुबैर की ये थ्रोबैक तस्वीरें देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गई हैं. महज आधे घंटे में इन तस्वीरों पर करीब ढाई लाख लाइक्स आ गए हैं, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये तस्वीरें लोगों को कितनी पसंद आ रही हैं. फोटो में जन्नत को रेत पर बैठे और सिर पर अरेबियन गर्ल्स की तरह स्कार्फ बांधे देखा जा सकता है. जन्नत ने ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप के साथ ग्रे कलर का पैंट पहना है, जिसमें वे बेहद ग्लैमरस दिख रही हैं. पहली तस्वीर में जन्नत स्कार्फ को गले में लपेटे, हवा में उड़ते अपने बालों पर हाथ रखे खूबसूरत पोज दे रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में उन्हें रेत पर बैठे सिर पर हाथ रखकर पोज देते देखा जा सकता है. तीसरी और चौथी तस्वीरें भी बेहद खूबसूरत हैं जिनमें जन्नत रेत पर बैठी पोज कर रही हैं.

Advertisement

फैंस ने यूं की तारीफ

दुबई की इन तस्वीरों पर फैंस एक से बढ़कर एक कमेंट कर जन्नत की तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'क्वीन ऑफ मिलियन हर्ट्स' तो वहीं एक फैन ने लिखा, 'कोई इतना खूबसूरत कैसे हो सकता है'. बता दें कि जन्नत ने महज आठ साल की उम्र से एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर को शुरू किया था, 'दिल मिल गए' सीरियल में वे पहली बार टीवी पर देखी गई थीं, लेकिन उन्हें पहचान टीवी सीरियल 'फुलवा' से मिली जिसमें जन्नत लीड रोड में थीं. इसके बाद जन्नत ने सात सालों बाद सीरियल 'तू आशिकी' में काम किया, जिसमें जन्नत का काम सभी को बहुत पसंद आया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Cabinet Meeting में Manmohan Singh को किया गया याद, शोक प्रस्ताव पारित, सभी सरकारी काम रद