Jackie Shroff ने शायराना अंदाज में की Neha Kakkar की तारीफ, कहा- तुम्हारी मुस्कुराहट ने मेरे होश उड़ा दिए...

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) उनकी तारीफ में शायरी करते नजर आ रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के क्या कहने हैं. वह तो सोशल मीडिया पर हमेशा ही छाई रहती हैं. अपने नए नए अंदाज में सोशल मीडिया पर आए दिन उनके फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं. नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का क्लासिकल लुक वाला वीडियो उनके फैन्स को खूब पसंद आया था. अब इसके बाद उन्होंने एक खूबसूरत सा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनके साथ बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) भी नजर आ रहे हैं. उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, नेहा खूब खिलखिला के हस रही हैं. उनके साथ वीडियो में जैकी श्रॉफ भी नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) उनकी तारीफे करते दिखाई दे रहे हैं. वह कहते है 'नेहा जी की तरह मुस्कुराते रहिए वो बहुत बड़ा साइन है हमारे लिए प्यार का. उसके अलावा कोई मैसेज ही नहीं हमारे पास'. इतना ही नहीं वह उनकी तारीफ में शायरी भी करते हुए दिखते हैं. वह कहते हैं 'तुम्हारी मुस्कुराहट ने हमारे होश उड़ा दिए, होश में आ रहे थे तुम फिर मुस्कुरा दिए'. इसे सुनते ही नेहा कक्कड़ खूब हसती हैं. नेहा के इस वीडियो पर उनके पति रोहनप्रीत भी कमेंट कर कहते हैं 'बिल्कुल सही कहा'. 

Advertisement

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) का यह वीडियो इंडियन आइडल 12 के सेट का है. जहां जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) गेस्ट के तौर पर आए हैं. नेहा के इस वीडियो पर अब तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूव आ चुके हैं. फैन्स भी उनके इस वीडियो की खूब तारीफ कर रहे हैं. उनके काम की बात करें तो नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का गाना ‘खड़ तैनू मैं दस्सा' कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ था, जो लोगों को काफी पसंद आया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: 1978 संभल दंगों के खुलते राज, क्या Mulayam सरकार ने आरोपियों को बचाया? | UP News