13 साल में इतनी बदल गई हैं अरनव का प्यार खुशी, 'इस प्यार को क्या नाम दूं' की सनाया ईरानी को देख फैंस कहेंगे- ये तो बिल्कुल

खुशी कुमारी गुप्ता बनकर 2011 में टीवी की दुनिया पर राज करने वाली सनाया ईरानी आजकल क्या कर रही हैं कितना बदल गया है उनका लुक जानिए यहां.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
इस प्यार को क्या नाम दूं एक्ट्रेस सनाया ईरानी का 13 साल में बदला लुक
नई दिल्ली:

साल 2011 में आए सुपरहिट टीवी सीरियल इस प्यार को मैं क्या नाम दूं (Iss Pyaar Ko Kya Naam Doon) ने लोगों के दिल में जगह बना ली थी. इस सीरियल में चुलबुली और मासूम खुशी कुमारी गुप्ता और हैंडमस अर्णव सिंह रायजादा (Khushi & Arnab) की जोड़ी को फैंस ने बहुत पसंद किया था. सीरियल में खुशी बनी सनाया ईरानी अपनी मासूमियत और एक्टिंग के चलते लोगों के दिलों में बस गई थीं. इस सीरियल के 12 साल बाद आजकल सनाया क्या कर रही हैं औऱ कैसी दिखने लगीं हैं चलिए जानते हैं.

सनाया की बात करें तो उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में कई सारे सीरियल करके अपनी एक अलग पहचान बना ली है. अपनी खूबसूरती और फिटनेस के बल पर सनाया ने इंडस्ट्री में कई रोल किए हैं और सभी को पसंद किया गया है.

Advertisement

सनाया पारसी परिवार से आती हैं औऱ उनका जन्म 1983 में मुंबई में ही हुआ. सनाया ने मुंबई में पैदा होने के बावजूद ऊटी के बोर्डिंग स्कूल से पढ़ाई की है. कहते हैं कि सनाया एमबीए करके नौकरी करना चाहती थी लेकिन उनकी मां चाहती थी कि वो एक्ट्रेस बनें. तब मां की सलाह पर उन्होंने ग्लैमर की दुनिया में एंट्री की. पहले उन्होंने मॉडलिंग की और उसके बाद उनकी खूबसूरती और मासूमियत को देखकर उनको एक फिल्म का ऑफर मिला. ये फिल्म थी फना और इसमें उनको साथ आमिर खान और काजोल थे.

Advertisement
Advertisement

जहां तक फिल्मों की बात है, फना के साथ साथ सनाया ने पीहू, डम डम डमरू , वेद एंड आर्या, घोस्ट औऱ बटरफ्लाई सीजन 4 में भी काम किया है और उनके काम की काफी तारीफ हो रही है. निजी लाइफ की बात करें तो सनाया ने 2015 में मिले जब हम तुम के को एक्टर मोहित सहगल के साथ शादी कर ली थी. सनाया और मोहित के दो बच्चे हैं जिसमें हाल ही में उनकी बेटी ने जन्म लिया है.

Advertisement

सनाया अपने खुशनुमा फलों को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में बीते क्रिसमस पर भी सनाया ने अपने दोनों बच्चों के साथ प्यारी तस्वीरें शेयर की थी. इसके साथ साथ वो अपने वेकेशन, फैमिली और फ्रैंड्स के साथ भी जमकर लाइफ को इन्जॉय कर रही हैं.

Featured Video Of The Day
Japan's Baba Vanga का डरावना Prediction: July 2025 में आने वाली है प्रलय? आएगी महाविनाशकारी Tsunami
Topics mentioned in this article