बॉबी देओल और रितेश देशमुख ने दिया अनोखा चैलेंज, कंटेस्टेंट के छूटे पसीने- देखें Video

रियलिटी शो 'इंडियन प्रो म्यूजिक लीग' का ग्रैंड फिनाले आज रात प्रसारित होने वाला है. जिसमें बॉबी देओल और रितेश देशमुख कंटेस्टेंट को मजेदार चैलेंज देते नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बॉबी देओल और रितेश देशमुख का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

रियलिटी म्यूजिक शो 'इंडियन प्रो म्यूजिक लीग' का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. आज रात इसकी शुरुआत होगी. जिसमें टॉप 4 में मुंबई वॉरियर्स, पंजाब लायंस, गुजरात रॉकर्स और बंगाल टाइगर्स के जगह बना लेने के बाद सेमीफाइनल में उनके बीच चैंपियन्स की तरह मुकाबला होगा. इस फिनाले एपिसोड में तीन खास मेहमान बॉबी देओल, रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा शामिल होंगे. इस खास एपिसोड में ये तीनों मेहमान कंटेस्टेंट के साथ जबरदस्त मस्ती मजाक करते नजर आने वाले हैं. जिसका एक मजेदार वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

इस शो के ग्रैंड फिनाले का एक मजेदार वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जो जी टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, बॉबी देओल और रितेश देशमुख कंटेस्टेंट को बड़ा मजेदार चैलेंज देते नजर आ रहे हैं. वीडियो म बॉबी और रितेश कंटेस्टेंट से कहते हैं. अपने हर सेंटेंस के बाद 'सुहागरात के दिन' डायलॉग जोड़ना है. जिसपर एक कंटस्टेंट कहता है 'कभी कभी मुझे लगता है अपुन ही भगवान है सुहागरात के दिन'. उनका ये मजेदार डायलॉग सुन सभी बड़े मजे से ठहाके लगाते हैं. इनका ये मजेदार वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

Advertisement

इसके पहले भी एक वीडिया वायरल हो हुआ था जिसमें रितेश और जेनेलिया 'दिल में बजी गिटार' और 'ढगाला लागली काला' जैसे गानों पर डांस करते हुए नजर आए थे. वहीं बॉबी देओल ने भी 'दुनिया हसीनों का मेला' गाने पर धमाकेदार डांस किया था. उन्होंने अपने कुछ पॉपुलर बॉलीवुड गानों की मैडली पर भी डांस किया, जिसमें उनके साथ जेनेलिया और रितेश भी शामिल हो गए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में समुदायों पर संग्राम, किसके साथ पूर्वांचली, पंजाबी, जाट और सिख? | NDTV Data Centre