World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया Vs इंडिया का मैच देखने के लिए हैं तैयार, जानें कहां और कब फ्री में देख सकते हैं फाइनल मैच

अब तक हर मैच जीतकर शिखर पर बैठी इंडिया की टीम फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से दो दो हाथ करने को तैयार है. जानिए वर्ल्ड कप के इस आखिरी और फाइनल रोमांचक मैच को आप कब और कैसे देख सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
टीवी पर कहां देखें वर्ल्ड कप 2023 इंडिया वर्सेज ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मैच
नई दिल्ली:

World Cup 2023: क्रिकेट का विश्व कप मुकाबला अपने चरम पर पहुंच चुका है. विजय के रथ पर दौड़ रही टीम इंडिया बिना एक भी मैच हारे फाइनल तक पहुंच चुकी है जहां उसका मुकाबला पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होने जा रहा है. भारतीय टीम अब तक चार बार विश्व कप के फाइनल तक पहुंची है जिसमें दो बार 1983 और 2011 में वो विश्व कप जीत चुकी है. 19 नवंबर यानी संडे को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा ये फाइनल मुकाबला देखने के लिए करोड़ों लोग अपना शेड्यूल तय करके बैठे हैं. अहमदाबाद का स्टेडियम मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है. बताया जा रहा है इस स्टेडियम  में मैच के वक्त एक लाख से ज्यादा लोग होंगे.

कहां देखें वर्ल्ड कप 2023 मैच | Where To Watch Ind Vs Aus Final

कितने बजे शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल

(Timing of IND vs AUS Final Match)

विश्व कप 2023 का रोमांचक फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा और ये मैच संडे को दोपहर 2 बजे से शुरू हो जाएगा. मैच से आधे घंटे पहले दोनों टीमों के कप्तानों के बीच टॉस होगा.

किस चैनल पर देख सकते हैं मैच  (How to see IND vs AUS final match on TV and Mobile)

स्टेडियम में मैच देख रहे लोगों के अलावा करोड़ों लोग इस मैच को देखेंगे. इसके लिए फाइनल मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. इसके अलावा दर्शक डीडी स्पोर्ट्स और डिज्नी हॉटस्टार पर भी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. जो लोग टीवी पर मैच नहीं देख सकते, वो अपने मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार का ऐप डाउनलोड करके इस मैच को लाइव देख सकते हैं.एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया छठवी बार खिताब जीतकर एक इतिहास रचने की तैयारी कर रही है और दूसरी तरफ टीम इंडिया अपने देश की धरती पर ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को मात देकर अपने देशवासियों को दिवाली का तोहफा देने की तैयारी में है. अब देखना ये है कि कौन बाजी मारता है. वैसे इस रोमांचक मैच को देखने के लिए देश और दुनिया से बड़े बड़े सेलिब्रिटी अहमदाबाद पहुंच रहे हैं. आपको बता दें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस मैच को देखने के लिए अहमदाबाद आ सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Assembly: क्या Delhi वापिस देगी जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा? | Neeta Ka Radar