'बालिका वधू'  में आनंदी की बेटी 'निंबोली' बड़ी होकर इन फिल्मों में आई थी नजर, क्या आपने पहचाना?

शो में आनंदी की बेटी के रोल में थीं ग्रेसी गोस्वामी. इस शो में  ग्रेसी ने यंग नंदिनी यानी निंबोली का रोल किया था. अब वही निंबोली बड़ी हो गई है और बड़ी होकर काफी ग्लैमरस दिखती है. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
'बालिका वधू' में निंबोली
नई दिल्ली:

बाल विवाह पर आधारित टीवी शो 'बालिका वधू' को काफी पसंद किया गया था. इस शो में आनंदी के रोल में अविका गौर नजर आई थीं, जो कि एक बालिका बधू थी. शो में आनंदी की क्यूनेस और स्ट्रगल को घर घर पसंद किया जाने लगा. शो आगे बढ़ा तो आनंदी की बेटी के रोल में नंदिनी यानी निंबोली नजर आई. शो में आनंदी की बेटी के रोल में थीं ग्रेसी गोस्वामी. इस शो में  ग्रेसी ने यंग नंदिनी यानी निंबोली का रोल किया था. अब वही निंबोली बड़ी हो गई है और बड़ी होकर काफी ग्लैमरस दिखती है. 

निंबोली या ग्रेसी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी लेटेस्ट फोटो शेयर करती रहती हैं. टेलीविजन एक्ट्रेस ग्रेसी गोस्वामी ने चाइल्ड एक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरूआत की थी. बालिका वधू में नंदिनी के रोल में वह घर घर पहचानी जाने लगीं. निंबोली बाद में सब टीवी के शो 'क्यूं ऊंचे दिल छोड़ आए'  में नजर आईं. वहीं स्टार भारत के शो मायावी मलिंग में वह गरिमा के रोल में दिखीं.  

Advertisement
Advertisement

बता दें कि ग्रेसी ने अपने करियर की शुरूआत जी टीवी के शो बंधन - सारी उमर हमें संग रहना है से की थी. 2016 में बालिका वधू शो बंद होने के बाद वह रियलिटी टीवी डांस शो झलक दिखला जा 9 में भी दिखी थीं.

Advertisement

बॉलीवुड करियर की बात करें तो ग्रेसी 2017 में विद्या बालन स्टारर फिल्म 'लाडली'  में लीड रोल में दिखी थीं. वहीं तापसी पन्नू स्टारर थप्पड़ में वह सानिया भगत के रोल में थीं.   
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Operation Sindoor से भारत के तीन मक़सद पूरे, जानिए क्या-क्या?