टीवी के इस सीरियल से बॉलीवुड की परिणीता ने शुरू किया करियर, इस OTT पर देख सकते हैं इसके सारे 358 एपिसोड

बॉलीवुड के कई सुपरस्टार ऐसे हुए जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की है. इसमें शाहरुख खान का नाम प्रमुखता से आता है. लेकिन एक ऐसी एक्ट्रेस है जो टीवी से आई और सिनेमा में छा गई और बॉलीवुड की परिणीति कहलाई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस टेलीविजन सीरियल से बॉलीवुड सुपरस्टार ने किया था डेब्यू
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के कई सुपरस्टार ऐसे हुए हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की है. इनमें शाहरुख खान का नाम प्रमुखता से आता है. उन्होंने दूरदर्शन पर दूसरा केवल, फौजी और सर्कस जैसे कई सीरियल किए और जब बॉलीवुड में आए तो नामचीन एक्टर बन गए. लेकिन बॉलीवुड की एक ऐसी ही एक्ट्रेस भी है जिसने टीवी सीरियल से करियर की शुरुआत की थी. यह बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस है जिसने बॉलीवुड में अपने दम पर फिल्में चलाकर अपनी पहचान बनाई और ऐसी फिल्में की जो सिनेमा के इतिहास में यादगार बन गईं. इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को बॉलीवुड की परिणीता भी कहा जाता है. क्या कुछ अंदाजा लगा पाए आप?

कौन है बॉलीवुड की परिणीता?

अगर आप अभी तक इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के नाम को गेस नहीं कर पाए हैं तो चलिए हम आपको बता देते हैं. यह एक्ट्रेस हैं विद्या बालन. विद्या बालन बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपने दम पर पहचान बनाई और बॉलीवुड की उन चुनिंदा एक्ट्रेस में शुमार हैं जो फिल्म की हीरो रही हैं. लेकिन आप जानते हैं विद्या बालन का फिल्मी करियर कोई आसान नहीं रहा है. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टेलीविजन सीरियल से की थी और फिर बॉलीवुड में बुलंदियां हासिल की.

हम पांच सीरियल का वीडियो

Advertisement

कौन सा है विद्या बालन का डेब्यू सीरियल?

विद्या बालन के इस सीरियल का नाम है हम पांच. यह टीवी सीरियल जीटीवी पर आया करता था. हम पांच का पहला सीजन 1995 से 1999 तक एयर हुआ था. इसकते बाद इसका दूसरा सीजन 2005-2006 तक आया. इसमें अशोक सर्राफ, विद्या बालन, राखी टंडन, भैरवी रायचूरा और वंदना पाठक लीड रोल में थीं. इसके 358 एपिसोड हैं. हम पांच के लेखक इम्तियाज पटेल थे. जबकि इसके डायरेक्टरकपिल कपूर, रजत रवेल, समीर कुलकर्णी, राजू पुरसेकर और राजन वाघधरे थे.

Advertisement

विद्या बालन का सीरियल ओटीटी पर

विद्या बालन के फैन जरूर चाहते होंगे कि वह अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस का सीरियल एक बार फिर से देखकर पुरानी यादों को ताजा करें. आपको पता है कि यह सीरियल ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर उपलब्ध है, इस तरह उनके फैन्स इस पूरे सीरियल का यहां पर लुत्फ ले सकते हैं. इस शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर थीं.इस सीरियल में कहानी आनंद माथुर और उनकी पांच बेटियों की थी. जिसमें से विद्या बालन एक थीं.उन्होंने राधिका माथुर का किरदार निभाया था.

Advertisement

विद्या बालन का फिल्मी करियर

विद्या बालन ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2003 में बांग्ला फिल्म भालो थेको से की थी. इसके बाद 2005 में उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा और उनकी पहली फिल्म संजय दत्त और सैफ अली खान के साथ परिणीता था. इसमें विद्या के रोल को पसंद किया गया और इसके बाद उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. विद्या बालन की यादगार फिल्मों की बात करें तो इसमें लगे रहो मुन्ना भाई, भूलभुलैया, पा, इश्किया, नो वन किल्ड जेसिका, द डर्टी पिक्चर और कहानी के नाम प्रमुखता से लिए जा सकते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 5 फरवरी को चुनाव, अगले एक महीने में क्या होने वाला है?