हिना खान वीडियो शेयर कर बोलीं 'मैं तैनू फिर मिलांगी', फैन्स बोले- सच में कहा...Video वायरल

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से करियर शुरू करने वाली अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) आज लाखों दिलों पर राज करती हैं. हालही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें 'मैं तैनू फिर मिलेंगी' कविता के अंश को पढ़ती और उस पर एक्सप्रेशंस देती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
हिना खान ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से करियर शुरू करने वाली अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) आज लाखों दिलों पर राज करती हैं. इस सीरियल में हिना ने अक्षरा का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला था. इसी के साथ हिना फैन्स के बीच अपने बेहतरीन लुक और स्टाइल की वजह से काफी फेमस हैं. सोशल मीडिया पर भी वो काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी फोटो या वीडियो शेयर करती नजर आती हैं. इसी क्रम में उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हिना मशहूर कवित्री अमृता प्रीतम की फेमस कविता 'मैं तैनू फिर मिलांगी' को दोहराती नजर आ रही हैं. वहीं इस वीडियो में उनके लुक की बात करें तो उन्होंने पीले रंग का सूट पहना हुआ है और सिर पर दुप्पटा लिया हुआ है. उनका ये सादगी भरा अंदाज फैन्स को काफी पसंद आ रहा है.

हिना खान (Hina Khan) ने ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में हिना बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं फैन्स भी उनके इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'आप इतनी क्यूट क्यों हो', तो किसी ने लिखा है 'सच में मिलेंगीं कहा?'. इसी के साथ उनके इस वीडियो पर अब तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके और 141 हजार से ज्यादा लाइक भी मिल चुके हैं.

Advertisement

बता दें, हिना खान (Hina Khan) ने टीवी के फेमस सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद उन्हें कई बड़े सीरियल्स में देखा गया. साथ ही हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के साथ बिग बॉस 14 में तूफानी सीनियर के तौर पर भी नजर आ चुकी हैं. कुछ दिनों पहले उनका सॉन्ग 'बारिश बन जाना' रिलीज हुआ है. अब इसके बाद उनका एक और नया गाना 'मैं भी बर्बाद' हुआ है, जो काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement

‘सुपर डांसर चैप्टर 4' की विजेता Florina Gogoi से बातचीत

Featured Video Of The Day
US Presidential Elections 2024: America में राष्ट्रपति चुनाव के साथ और कौन कौन से चुनाव हो रहे हैं?