टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से मशहूर हुई अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) के सोशल मीडिया पर खूब चर्चें हैं. हिना को सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई थी. शो में उन्होंने 'अक्षरा' का किरदार निभाया था. इसी के साथ उन्होंने कई सीरियल्स और फिल्मों में काम किया है. वहीं सोशल मीडिया पर भी हिना खान (Hina Khan) के खूब जलवें हैं. आए दिन वो फैन्स के साथ अपने ग्लैमरस फोटो और वीडियो शेयर करती हैं, जो उनके फैन्स को खूब पसंद आते हैं. इसी क्रम में उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें अलग-अलग मेकअप लुक में देखा जा सकता है.
हिना खान ने लिया मेकअप चैलेंज
हिना खान (Hina Khan) ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, हिना खान (Hina Khan) सिर्फ 6 सेकेण्ड में 5 अलग-अलग मेकअप लुक बदलती हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'Take me Baby'. हिना खान का ये मजेदार वीडियो फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. उनके एक फैन ने कमेंट में लिखा है 'आप इतने क्यूट क्यों हो', तो दूसरे ने लिखा है 'हमेशा की तरह खूबसूरत'.
इस सीरियल से की थी करियर की शुरुआत
हिना खान (Hina Khan) ने टीवी के फेमस सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद उन्हें कई बड़े सीरियल्स में देखा गया. साथ ही हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के साथ बिग बॉस 14 में तूफानी सीनियर के तौर पर भी नजर आ चुकी हैं. हालही में उनका सॉन्ग 'बारिश बन जाना' रिलीज हुआ है. जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.