हिना खान भी हुईं कोरोना से संक्रमित, बोलीं- ये समय मेरे और परिवार के लिए काफी मुश्किल है...देंखें Post

हिना खान (Hina Khan) कोराना पॉजिटिव हैं. उन्होंने कहा है कि जो भी उनके संपर्क में आया है अपनी जांच करवा लें.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
हिना खान (Hina Khan) 
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) के पिता असलम खान का हाल ही में इंतकाल हुआ है. वहीं, अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस हिना खान कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हैं. बता दें कि इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर साझा की है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए वे कहती हैं कि ये समय मेरे और मेरे परिवार के लिए मुश्किलों भरा है और इस वक्त में कोरोना से संक्रमित हो चुकी हूं. 

Advertisement


डॉक्टर की सलाह के मुताबिक मैंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है. इसके साथ ही मैं जरूरी सावधानियां भी बरत रही हूं. उन्होंने आगे कहा कि जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं वे अपनी कोरोना जांच करवा लें. मुझे इस समय आप सभी की दुआओं की जरुरत है. आप सभी सुरक्षित रहें अपना ध्यान रखें.

Advertisement

इस वक्त हिना खान (Hina Khan) के ऊपर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा है. बीते मंगलवार को एक्ट्रेस के पिता का कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया था. एक पुराने इंटरव्यू में हिना ने बताया था कि वे अपने पिता से बेहद प्यार करती हैं. उन्होंने उनके सपने साकार करने में मदद की. जब वे एक्ट्रेस बनना चाहती थीं और मुंबई आईं इस बारे में सिर्फ उनके पिता को ही जानकारी थी. एक्ट्रेस ने बताया कि ये सब इतना आसान नहीं था. उनके इस ग्लैमर फील्ड को लेकर कई सवाल खड़े किए गए थे, लेकिन उस समय उनके पिता ने उनका साथ नहीं छोड़ा था.  

Advertisement
Advertisement


एक्ट्रेस (Hina Khan) ने अपने करियर की शुरुआत टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से की थी. इसके बाद बिग बॉस के घर का हिस्सा बनने के बाद उनकी पॉपुलैरिटी का ग्राफ तेजी से बढ़ा. आज हिना का नाम बड़ी एक्ट्रसेज में गिना जाता है. 

Featured Video Of The Day
Karnataka Breaking | श्रीराम सेने के लोगों ने किया सैलून में हमला, कहा- अनैतिक गतिविधियां चलती थीं