'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की मशहूर अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. हिना को अपने सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुई थी. शो में उन्होंने 'अक्षरा' का किरदार निभाया था. आज भी वो फैन्स के बीच 'अक्षरा' के नाम से फेमस हैं. वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर उनके जबरदस्त चर्चें हैं. हिना खान के फोटो और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं. इसी बीच उन्होंने फैन्स के साथ अपना एक और शानदार सा डांस वीडियो शेयर किया है. जिसमें हिना खान (Hina KhanDance) ट्रेंड में चल रहे है सॉन्ग 'परम सुंदरी' पर डांस करती नजर आ रही हैं.
'परम सुंदरी' सॉन्ग पर किया डांस
हिना खान (Hina Khan) ने अपना ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, हिना खान (Hina Khan Dance) कृति सेनन के ट्रेंड में चल रहे सुपरहिट सॉन्ग 'परम सुंदरी' पर शानदार डांस कर रही हैं. इस वीडियो में उनका लुक काफी जबरदस्त लग रहा है. इस वीडियो में उन्होंने ब्लू कलर का क्रॉप टॉप और ब्लैक स्कीनफिट स्कर्ट पहना हुआ है. वीडियो में उनका हेयर स्टाइल काफी शानदार लग रहा है. डांस में उनके चेहरे के एक्सप्रेशंस जबरदस्त लग रहे हैं. फैन्स को उनका ये डांस वीडियो खूब पसंद आ रहा है. फैन्स कमेंट कर उनके इस डांस वीडियो की जमकर तारीफें कर रहे हैं. उनके एक फैन ने उन्हें 'परम सुंदरी' कहा है.
हिना खान का करियर
हिना खान (Hina Khan) ने टीवी के फेमस सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद उन्हें कई बड़े सीरियल्स में देखा गया. साथ ही हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के साथ बिग बॉस 14 में तूफानी सीनियर के तौर पर भी नजर आ चुकी हैं. हालही में उनका सॉन्ग 'बारिश बन जाना' रिलीज हुआ है. जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.