कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान ने शेयर की नई फोटो, लिखा- उम्मीद...

हौसले और उम्मीद से भरी ऐसी ही एक और तस्वीर हिना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की है. जिसे देखकर आप भी मान जाएंगे कि खतरनाक बीमारी से अपनी मुस्कान के साथ डट कर मुकाबला कर रही हैं हिना खान.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कीमोथेरेपी के बाद बन हिना खान ने शेयर की तस्वीर
नई दिल्ली:

हिना खान ने कुछ ही दिन पहले ये इंफोर्मेशन शेयर की है कि वो थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. इस खबर से जरूर हिना खान के फैन्स का दिल टूटा होगा. लेकिन अपने हौसले से हिना खान हर रोज ये जता रही हैं कि ये बीमारी उन्हें हरा नहीं सकती. न उनके हौसले पस्त कर सकती है और न चेहरे की चमक छीन सकती है. हौसले और उम्मीद से भरी ऐसी ही एक और तस्वीर हिना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की है. जिसे देखकर आप भी मान जाएंगे कि खतरनाक बीमारी से अपनी मुस्कान के साथ डट कर मुकाबला कर रही हैं हिना खान.

पोस्ट की खूबसूरत पिक

हिना खान ने हाल ही में कीमोथेरेपी होने की पिक डाली थी. अब उन्होंने अपनी एक और पिक शेयर की है. जिसमें उनका बहुत ही स्मार्ट लुक दिखाई दे रहा है. इस पिक में हिना खान व्हिट कलर की स्मार्ट ड्रेस पहनी हैं. जिसमें लेदर का चौड़ा बेल्ट लगा है. कानों में गोल्डन कलर की बालियां पहनी हैं. हिना खान ने कैंसर होने के बाद बाल कटवाए थे. ये नई हेयर स्टाइल उनके लुक को और भी ज्यादा स्मार्ट बना रही है. उनके चेहरे की चमक और होठों की मुस्कान ये जताने के लिए काफी है कि वो इस मर्ज का बहुत हिम्मत से सामना कर रही हैं.

फैन्स ने बढ़ाया हौसला

हिना खान का ये खूबसूरत अंदाज एक घंटे में ही तीन लाख से ज्यादा हिट्स हासिल करने में कामयाब रहा. उन्होंने अपनी पिक को कैप्शन दिया है कीप गोइंग हनी. इस पिक को देखने के बाद यूजर्स भी उनकी हौसला अफजाई में पीछे नहीं है. एक फैन ने लिखा कि आप सबसे स्ट्रॉन्गेस्ट हो. एक यूजर ने उन्हें स्ट्रांग गर्ल लिख कर संबोधित किया. एक यूजर ने लिखा कि आंखों में होप, स्ट्रेंथ और करेज तीनो दिखाई देता है. एक और फैन ने लिखा कि यही स्प्रिट बना कर रखिए आप ये जंग जीत जाएंगी.

Featured Video Of The Day
ध्यान से देखो Pakistan! President Murmu संग शान से खड़ी है Rafale Pilot Shivangi Singh | Ambala