थोड़ा दिमाग लगाओ... नाखूनों पर पेंट ना करने के सवाल पर हिना खान का रिएक्शन, पोस्ट में बताई वजह

हिना खान ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने कीमोथैरेपी के साइड इफेक्ट से हुए नाखूनों की हालत दिखाई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
थोड़ा दिमाग लगाओ... नाखूनों पर पेंट ना करने के सवाल पर हिना खान का रिएक्शन, पोस्ट में बताई वजह
हिना खान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बताया नाखूनों का राज
नई दिल्ली:

स्टेज 3 कैंसर से जूझ रहीं हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वहीं इवेंट्स और रियलिटी शोज में भी हाल ही में उन्हें हिस्सा लेते हुए देखा गया. इसी बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा पूछे जाने पर कि वह नेल्स पर पेंट क्यों नहीं लगाती? पर अपना रिएक्शन दिया है. हाल ही में अपने कथित पॉलिश किए हुए नाखूनों के पीछे की जानकारी देते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने नाखूनों की क्लोज-अप तस्वीर शेयर की. 

एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने नाखूनों पर पेंट नहीं किया है, लेकिन कीमोथेरेपी के कारण उनके नाखूनों का रंग फीका पड़ गया है. इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने नाखूनों की फोटो के साथ हिना खान ने लिखा, "ठीक है, आप में से बहुत से लोग मेरे नाखूनों के बारे में पूछ रहे हैं, जिनमें मेरी बिल्डिंग के कुछ लोग भी शामिल हैं..मैंने कोई नेल पॉलिश नहीं लगाई है हाहाहाहा..मैं नेल पेंट लगाकर कैसे प्रार्थना कर सकती हूं. थोड़ा दिमाग लगाओ मेरे प्यारे साथियों."

आगे लिखा, "नाखूनों का रंग उड़ना कीमोथेरेपी के सबसे आम साइड इफेक्ट में से एक है..मेरे नाखून भंगुर, सूखे हो गए हैं और कभी-कभी नाखून के तल से ऊपर उठ जाते हैं..लेकिन लेकिन लेकिन...आप जानते हैं कि अच्छी बात क्या है. यह सब अस्थायी है. और याद रखें कि हम ठीक हो रहे हैं. अल्हम्दुलिल्लाह." जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि इस्लाम में रंगीन नाखूनों से नमाज नहीं पढ़ी जाती.

Advertisement

बता दें, हिना खान ने रमजान 2025 का अपना पहला रोज़ा सफलतापूर्वक पूरा किया, जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी. उन्होंने सहरी से लेकर इफ्तारी तक के अपने दिन की तस्वीरें पोस्ट कीं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: कल खुला ऑफर, आज मुलाकात..Fadnavis और Uddhav Thackeray के बीच आखिर चल क्या रहा?