20 दिन दर्द से गुजरने के बाद हिना खान ने दिया अपना हेल्थ अपडेट, बोलीं- 'सारे दर्द और बहुत कुछ से बाहर निकलने...'

छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रही हैं. इस साल की शुरुआत में उन्होंने फैंस को बताया था कि वह इस जानलेवा बीमारी से ग्रस्त हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Hina Khan health updat हिना खान ने दिया अपना हेल्थ अपडेट
नई दिल्ली:

छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रही हैं. इस साल की शुरुआत में उन्होंने फैंस को बताया था कि वह इस जानलेवा बीमारी से ग्रस्त हैं. इसके बाद से हिना खान के ठीक होने की हर कोई दुआ कर रहा है. कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान लगातार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने फैंस को पोस्ट के जरिए तबीयत का अपडेट देती रहती हैं. अब दिग्गज एक्ट्रेस ने नया सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. 

हिना खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. इस तस्वीर में एक्ट्रेस चाय का कप लिए एक बालकनी में बैठी दिख रही हैं. इस तस्वीर में हिना खान काफी खुश दिख रही हैं. अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने खास पोस्ट भी लिखा है. हिना खान ने लिखा, 'पिछले 15-20 दिन मेरे लिए इस सफर में शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से सबसे मुश्किल भरे रहे हैं. निशान आए और मैंने बिना डरे उनका सामना करने के लिए अपना सब कुछ दिया. आखिरकार, मैं उन अकल्पनीय शारीरिक सीमाओं और मनोवैज्ञानिक आघात के आगे कैसे झुक सकता हूं जिससे मुझे गुजरना पड़ा. मैंने इससे लड़ाई की, और मैं अभी भी लड़ रहा हूं.'

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, 'सारे दर्द और बहुत कुछ से बाहर निकलने के लिए, मुझे सकारात्मकता को जारी रखने के लिए जानबूझकर मुस्कुराहट के साथ संतुलन खोजना होगा, इस उम्मीद में कि असली खुशी स्वाभाविक रूप से आएगी. और ऐसा हुआ. यह मेरा खुद के लिए और आप सभी के लिए संदेश है .. जीवन केवल कहने से नहीं चलता है, हमें हर दिन, बार-बार परिस्थितियों की परवाह किए बिना यह विकल्प चुनना होगा. आशा है कि आपको अपने जीवन में आने वाली लड़ाइयों से लड़ने के लिए ऐसी ही ताकत मिले. आशा है कि हम सभी जीत जाएं! तो मुस्कुराना न भूलें.' हिना खान का यह पोस्ट वायरल हो रहा है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Minister Attacked: नालंदा में मंत्री-विधायक पर हमला, भागकर मुश्किल से बचाई जान | Shravan Kumar