Hina Khan ने विद्या बालन के सॉन्ग 'पियू बोले' पर दिए एक्सप्रेशंस, क्यूट अंदाज से जीता फैन्स का दिल

टीवी के फेमस सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) आज काफी प्रसिद्ध हो गई हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो बॉलीवुड सॉन्ग 'पियू बोले' पर एक्सप्रेशंस दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
हिना खान ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

टीवी के फेमस सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली अभिनेत्री हिना खान (Hina Khan) आज काफी प्रसिद्ध हो गई हैं. हिना अपनी अदाकारी से लाखों दिलों पर राज करती हैं. वहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में हिना ने अक्षरा का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिला था. इसी के साथ हिना सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं. सोशल मीडिया पर उनके फोटो और वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं. कुछ समय पहले उन्होंने मशहूर कवित्री अमृता प्रीतम की फेमस कविता 'मैं तैनू फिर मिलांगी' को दोहराते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसे काफी पसंद किया गया था. अब उन्होंने अपना एक और वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में हिना खान बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन के सॉन्ग 'पियू बोले' पर खूबसूरत एक्सप्रेशंस देते हुए नजर आ रही हैं.

हिना खान (Hina Khan) ने अपना ये वीडियो इंस्टा स्टोरी में शेयर किया है. वीडियो में हिना बेहद क्यूट और खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं उनके लुक की बात करें तो उन्होंने पिंक कलर का सूट पहना हुआ है और ब्लैक मेटल का नेकलेस भी पहना हुआ है. साथ ही बालों में जुड़ा बनाया है. वीडियो में उनका अंदाज काफी निराला अलग रहा है.

बता दें, हिना खान (Hina Khan) ने टीवी के फेमस सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद उन्हें कई बड़े सीरियल्स में देखा गया. साथ ही हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के साथ बिग बॉस 14 में तूफानी सीनियर के तौर पर भी नजर आ चुकी हैं. कुछ दिनों पहले उनका सॉन्ग 'बारिश बन जाना' रिलीज हुआ है. अब इसके बाद उनका एक और नया गाना 'मैं भी बर्बाद' हुआ है, जो काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement

Rohit Bose Roy ने बताया क्या है उनकी सनक और किस बात का है पछतावा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Stubble Burning: पराली जलान में सबसे आगे कैसे पहुंचा Madhya Pradesh? आदिवासी किसानों ने बताया समाधान