हिना खान ने बालों को फ्लिप करते हुए शेयर किया स्लो-मोशन वीडियो, फैन्स बोले- अदा हो तो ऐसी...

हिना ने हाल ही में पॉपुलर सॉन्ग 'लैला' पर थिरकते हुए अपना एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है. हमेशा की तरह इस वीडियो में भी हिना बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उनकी क्यूट सी स्माइल तो किसी को भी घायल कर देने वाली है. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
हिना खान ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

हिना खान सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली और बेहद लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं. एक्ट्रेस अकसर फैन्स के लिए अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. वो टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं, और लोग उनके यूनिक फैशन सेंस को बहुत पसंद करते हैं. हिना ने हाल ही में पॉपुलर सॉन्ग 'लैला' पर थिरकते हुए अपना एक वीडियो फैन्स के साथ शेयर किया है. हमेशा की तरह इस वीडियो में भी हिना बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उनकी क्यूट सी स्माइल तो किसी को भी घायल कर देने वाली है.

'लैला' गाने पर मस्ती में झूमती नजर आईं हिना खान

टीवी एक्ट्रेस हिना खान उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिनकी हर अदा पर फैन्स फिदा हैं. वो हंसती हैं तो फैन्स के चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है और जब वो इमोशनल हो जाती हैं तो फैन्स भी दुखी हो जाते हैं. एक गजब का कनेक्शन है हिना का अपने फैन्स के साथ. हाल ही में हिना खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल स एक क्यूट डांस वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. इस वीडियो में इंस्टाग्राम के ट्रेंड को फॉलो करते हुए हिना ने फिल्म 'लैला मजनू' के शानदार सॉन्ग ' लैला' पर एक स्लो-मोशन डांस वीडियो बनाया है जिसमें वो थिरकते और झूमते हुए दिखाई दे रही हैं. ब्लैक क्रॉप टॉप और ब्लू डिज़ाइनर डेनिम में वो बेहद खूबसूरत और प्यारी लग रही हैं. वीडियो में उनके बाल स्ट्रेट हैं और गोल्डन लॉक चेन उन्हें स्टाइलिश लुक दे रही है. उन्होंने इस वीडियो में फ्लॉलेस मेकअप किया हुआ है जिसमें उनके पिंक लिप्स बेहद अट्रैक्टिव लग रहे हैं. फैन्स भी कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'अदा हो तो एसी', तो दूसरे ने लिखा है 'ब्युटीफूल'.

Advertisement

हिना खान फैंस के बीच है काफी लोकप्रिय

'हिना खान ने शो ये रिश्ता क्या कहलाता है' से काफी लोकप्रियता हासिल की, जिसमें उन्होंने अक्षरा की भूमिका निभाई थी. यही नहीं अपने लाजवाब फैशन सेंस के चलते हिना की सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. हिना खान की खासियत ये है कि वो सोशल मीडिया पर जो भी पोस्ट करती हैं वो पलक झपकते ही वायरल हो जाता है. हिना के लेटेस्ट वीडियो की ही बात करें तो इसे शेयर करने के कुछ घंटों बाद ही इंस्टाग्राम पर इस डांस वीडियो को 3 लाख 15 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फैन्स दिल और हॉट इमोजी बनाकर अपनी फेवरेट एक्ट्रेस पर प्यार की बौछार कर रहे हैं. एक फैन ने हिना को 'खूबसूरत लैला' कहा है तो किसी ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'कोई इतना अच्छा कैसे हो सकता है'.

Featured Video Of The Day
Bhagwat Geeta के अष्टम स्कन्ध का सार Acharya Sri Pundrik Goswami से समझिए | Bhagwat Katha