हिना खान ने हेमा मालिनी के सॉन्ग 'क्या खूब लगती हो' पर किया शानदार डांस, Video देख रह जाएंगे हैरान

हिना खान ने इंस्टाग्राम पर एक शानदार डांस वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो हेमा मालिनी के सॉन्ग 'क्या खूब लगती हो' पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
हिना खान ने शेयर किया डांस वीडियो
नई दिल्ली:

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से मशहूर हुई अभिनेत्री हिना खान की लोकप्रियता जबरदस्त है. इस शो में उनके किरदार 'अक्षरा' से उन्हें खूब प्रसिद्धि मिली थी. लोग उन्हें आज भी 'अक्षरा' के नाम से ही जानते हैं. वहीं इन दिनों वो सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चाओं में बनी हुई हैं. हिना खान के फोटोशूट और डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. हालही में उन्होंने एक पुराने गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया है. उनका ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

डांस वीडियो किया शेयर

हिना खान ने अपना ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, हिना हेमा मालिनी के फेमस सॉन्ग 'क्या खूब लगती हो' पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उनका लुक भी जबरदस्त लग रहा है. इस वीडियो में उन्होंने ट्रेडिशनल गेटअप किया हुआ है. हिना गोल्डन कलर के सूट में काफी सुंदर नजर आ रही हैं. उनके कानों में बड़े-बड़े झुमके उनके लुक को और अधिक खूबसूरत बना रहे हैं. फैन्स को उनका ये डांस वीडियो खूब पसंद आ रहा है. फैन्स कमेंट कर उनके इस डांस वीडियो की जमकर तारीफें कर रहे हैं. कोई उन्हें 'ब्यूटीफुल', तो कोई उन्हें 'अप्सरा' कह के बुला रहा है.

टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से की थी एक्टिंग की शुरुआत

बता दें, हिना खान ने टीवी के फेमस सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. जिसके बाद उन्हें कई बड़े सीरियल्स में देखा गया. साथ ही हिना खान, सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के साथ बिग बॉस 14 में तूफानी सीनियर के तौर पर भी नजर आ चुकी हैं. हालही में उनका सॉन्ग 'बारिश बन जाना' रिलीज हुआ है. जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. 

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: अनंत सिंह से Sonu-Monu गैंग की दुश्मनी की ये है असली वजह | Mokama Gang War