हिना खान के पहले रोजे का वीडियो आया सामने, भाई के साथ यूं रमजान की सेहरी और इफ्तार करती आईं नजर

कैंसर से जंग लड़ गईं हिना खान अक्सर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने रोजे के पहले दिन पर एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भाई के साथ यूं रमजान की सेहरी और इफ्तार करती आईं नजर हिना खान
नई दिल्ली:

रमजान का पाक महीना शुरू हो गया है. कई लोगों ने पहले रोजे की तस्वीरों और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और अपने चाहने वालों को रमजान की मुबारकबाद दी. कई फिल्मी सितारों ने भी रोजे के पहले दिन को खास मनाया. लेकिन इस बीच जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वह टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान हैं. कैंसर से जंग लड़ गईं हिना खान अक्सर अपनी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने रोजे के पहले दिन पर एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 

हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस के लिए खास तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. हिना खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने कजिन भाई के साथ एक फनी वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक्ट्रेस ने सेहरी से लेकर इफ्तार की झलक दिखाई है. सोशल मीडिया पर हिना खान का यह फनी वीडियो वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. 

आपको बता दें कि हिना खान ने अपने लेटेस्ट वर्कआउट सेशन की एक क्लिप सोशल मीडिया पर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि वह रमजान के दौरान रोजा रखते हुए अपनी डेली रूटीन को जारी रखने की कोशिश कर रही हैं. अभिनेत्री ने पोस्ट में लिखा, "अपनी रोजाना की रूटीन को बनाए रखने का प्रयास कर रही हूं। धीरे-धीरे और आसानी से आगे बढ़ रही हूं. रमजान का पहला दिन...कैसा जोश है दोस्तों."

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: प्रलय की ओर उत्तरकाशी? पुराणों की भविष्यवाणी क्या कहती है | Exclusive