कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान ने बॉयफ्रेंड को बताया अपनी सबसे बड़ी ताकत, सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान बीते कुछ वक्त कैंसर से जंग लड़ रही हैं. उन्होंने जब अपनी इस खतरनाक बीमारी के बारे में बताया. इसके बाद से हिना खान के फैंस उनकी सेहत को लेकर काफी चिंतित हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बॉयफ्रेंड के लिए हिना खान ने शेयर किया खास पोस्ट
नई दिल्ली:

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान बीते कुछ वक्त कैंसर से जंग लड़ रही हैं. उन्होंने जब अपनी इस खतरनाक बीमारी के बारे में बताया. इसके बाद से हिना खान के फैंस उनकी सेहत को लेकर काफी चिंतित हैं. एक्ट्रेस अपनी हेल्थ के बारे में सोशल मीडिया के जरिए फैंस को जानकारी देती रहती हैं. हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए पोस्ट शेयर करती रहती हैं. हिना खान अब अपनी नई पोस्ट को लेकर काफी चर्चा में हैं. 

इस पोस्ट में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ एक खास तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने मुश्किल समय में बॉयफ्रेंड के सपोर्ट के लिए उनका शुक्रिया अदा किया है. इस तस्वीर में हिना खान और रॉकी जायसवाल ब्लैक टी-शर्ट पहने दिखाई दे रहे हैं. हिना खान में इस पोस्ट ने रॉकी को अपनी ताकत बताया. इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, 'आप सबसे अच्छे हैं, अल्लाह आपको हमेशा आशीर्वाद दे, मेरी ताकत.'

सोशल मीडिया पर हिना खान का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस के फैंस सहित तमाम सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. आपको बता दें कि हिना खान टीवी की टॉप एक्ट्रेस में से एक रही हैं. वह बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं, लेकिन अब वह अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. उन्हें स्टेज तीन का ब्रेस्ट कैंसर है, जिसका हिना खान इलाज करवा रही हैं. 

बिग बॉस से जुड़ी 5 बातें: जानें कैसे बचेगी Salman Khan की विरासत?

Featured Video Of The Day
Delhi New CM Rekha Gupta Meets PM Modi: रेखा गुप्ता की PM मोदी से मुलाकात, दिल्ली पर क्या हुई बात?